Search

लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया

London : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के चुनाव में लिज ट्रस ने जीत दर्ज की है. उन्होंने करीबी मुकाबले में भारतीय मूल के सांसद ऋषि सुनक को हराया है. थेरेसा मे और मार्गरेट थैचर के बाद लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं. पीएम चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हुआ था. चुनाव नतीजों से पहले आए प्री-पोल सर्वे में ऋषि सुनक को लिज ट्रस से पीछे बताया गया था. कंजर्वेटिव पार्टी की चुनावी कमेटी के नेता ने एलान करते हुए लिज ट्रस को अपनी पहली पसंद बताया. वे ही ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री होंगी. उन्होंने पीएम पद की रेस में ऋषि सुनक को पछाड़ा. ट्रस छह साल में इस देश की चौथी पीएम होंगी. इससे पहले डेविड कैमरन,थेरेसा मे,बोरिस जॉनसन 2016 से लेकर 2022 तक अलग-अलग अंतराल में पीएम पद पर रहे हैं.

2 महीने से चल रही थी कवायद

ब्रिटेन के नए पीएम पद का चुनाव जुलाई में तब शुरू हुआ था, जब बोरिस जॉनसन ने अपनी सरकार में कई घोटालों और मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद पीएम पद छोड़ने की घोषणा की थी. बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद करीब 2 महीने से चल रही कवायद आज खत्म हो गई और ब्रिटेन को नया पीएम मिल गया. चुनाव नतीजों से पहले ऋषि सुनक ने रविवार को कहा था कि अगर वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में हार जाते हैं, तो वह अगली सरकार को सहयोग करेंगे. परिणाम घोषित होने से पहले अपने साक्षात्कार में भारतीय मूल के ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा था कि विदेश मंत्री लिज ट्रस से हारने की स्थिति में उनकी योजना संसद सदस्य बने रहने की है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/6711.jpg"

alt="" width="970" height="545" />
इसे भी पढ़ें-पटना">https://lagatar.in/two-boats-submerged-in-the-ganges-in-patna-bhola-who-escaped-from-the-death-said-could-not-save-his-wife/">पटना

में गंगा में डूबी दो नाव, मौत के मुंह से बच निकले भोला ने कहा- पत्‍नी को नहीं बचा सका

लिज ट्रस ने ऐसे जीता चुनाव

ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों की वोटिंग के पांचों राउंड में ऋषि सुनक ने लिज ट्रस को मात दी थी. लेकिन वहां आखिरी फैसला कंजर्वेटिव पार्टी के करीब 1 लाख 60 हजार रजिस्टर्ड मेंबर्स करते हैं. माना जा रहा है कि बोरिस जॉनसन खुद ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के पक्ष में नहीं थे. लिज ट्रस को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है. गौरतलब है कि 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दिया था. उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी में चुनाव का मुद्दा उठा और आखिरी दौड़ लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच रही. पार्टी के करीब 1.60 लाख सदस्यों ने वोटिंग की. एक सर्वे के मुताबिक, पार्टी के हर 10 में से 6 मेंबर्स लिज के साथ हैं.

डाउनिंग स्ट्रीट के पास एक छोटा सा भाषण देंगी

शेड्यूल के मुताबिक, नया प्रधानमंत्री रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद डाउनिंग स्ट्रीट के पास एक छोटा सा भाषण देंगी. ये एक औपचारिक परंपरा है. इसके बाद मंगलवार यानी 6 सितंबर को किसिंग सेरेमनी और नए PM को शपथ दिलाई जानी है. इसके साथ ही 6 सितंबर यानी मंगलवार को जॉनसन PM हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से बतौर प्रधानमंत्री आखिरी भाषण देंगे. इसके बाद महारानी को इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे. फिलहाल, क्वीन एलिजाबेथ यहीं हैं. 96 साल की क्वीन को चलने में दिक्कत है, लिहाजा जॉनसन और लिज दोनों उनके पास जाएंगे. आमतौर पर यह काम बर्मिंघम पैलेस में किया जाता है.

‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी होगा

जॉनसन जब क्वीन को इस्तीफा सौंप देंगे. इसके बाद लिज क्वीन से मिलेंगी. पारंपरिक रूप से इस मुलाकात को ‘किसिंग हैंड्स’ सेरेमनी कहा जाता है. हालांकि, इस बार क्वीन की खराब सेहत को देखते हुए यह सेरेमनी सिम्बॉलिक यानी प्रतीकात्मक होगी. शपथ ग्रहण समारोह स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में होगा. आधिकारिक नियुक्ति होते ही नए प्रधानमंत्री वापस लंदन आएंगे. यहां 10 डाउनिंग स्ट्रीट से नए प्रधानमंत्री का पहला भाषण होगा. लंदन के समय के मुताबिक शाम करीब 4 बजे भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री नई कैबिनेट की नियुक्ति करेंगे. क्वीन मंत्रियों को जूम कॉल पर शपथ दिलाएंगी. उनके हेड ऑफ द डिपार्टमेंट मंत्रियों को ‘सील या मुहर’ सौंपने की रस्म पूरी करेंगे. नई कैबिनेट की पहली बैठक बुधवार (7 सितंबर) को होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री पहली बार सदन (हाउस ऑफ कॉमन्स) पहुंचेंगी.
इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemant-challenges-bjp-we-are-ready-to-show-power-inside-and-outside-the-house/">हेमंत

ने बीजेपी को ललकारा, ‘हम सदन के अंदर और बाहर शक्ति दिखाने को हैं तैयार’
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp