Ranchi: गर्मी शुरू होते ही रांची के चश्मे बाजार और दुकानों की रौनक बढ़ गई है. चाहे वह फुटपाथ की दुकान हो या शोरूम की बड़ी दुकानें सभी में चहल-पहल दिखायी दे रहा है. मार्केट में सस्ते और महंगे सभी तरह के चश्मे और सनग्लासेस मिलते हैं. यह लोगों पर निर्भर करता है कि वे क्या खरीदना पसंद करते हैं.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: भारी विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
लोकल चश्मे दे रहे हैं ब्रांडेड चश्मों को टक्कर
चश्मे खरीदते समय अच्छी क्वालिटी और चेहरे के अनुरूप चश्मा लेना लोगों की समझदारी पर निर्भर करता है. खैर, बाजारों में ब्रांडेड कंपनी वाले चश्मे के अलावा लोकल चश्मे का भी खूब ट्रेंड में है. लोकल चश्मे भी ब्रांडेड चश्मों को टक्कर दे रहे हैं. कम कीमत में ही ब्रांडेड लूक और आकर्षक चश्मे बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं.
गर्मी में धूप से बचाने के लिए स्कार्फ के साथ-साथ सनग्लासेस का प्रयोग करते हैं. इसका प्रयोग ज्यादातर फैशन और स्टाइल के लिहाज से होता है. इसलिए इसकी डिमांड गर्मियों में ज्यादा रहती है.
कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स में लोकल चश्मे का बढ़ा क्रेज
रांची के चर्च रोड स्थित किलीयट्री आप्टिकल शोरूम के दुकानदार ने बताया कि आज के समय में अधिक पैसे खर्च करके लोग चश्मा नहीं खरीदना चाहते हैं. जिसका फायदा लोकल कंपनियों को मिल रहा है. इसके कारण लोकल ब्रांड के चश्मों की खूब बिक्री हो रही है. कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स में इसका अधिक क्रेज है.
मेन रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के फुटपाथ में दुकान लगाने वाले चश्मा दुकानदारों का कहना हैं कि चश्मों का क्रेज युवाओं में अधिक है. इसमें कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या अधिक है. मौसम के साथ ट्रेंड और फैशन बदल रहा है. इसलिए लोग लोकल और सस्ती दर पर मिलने वाले चश्मे ज्यादा खरीद रहे हैं. जिसे बार-बार बदला जा सके. लोग हर मौसम में नये चश्मे पहनना चाहते हैं. महिलाओं को बड़े और चौड़े फ्रेम वाले चश्मे पसंद आते हैं, जो स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ आंखों को अच्छी तरह से ढकते हैं.
बाजारों में बड़े शोरूम में ब्रांडेड चश्मे की कीमत 1000 से 5000 तक है. वहीं लोकल चश्मों की कीमत 200 रूपये से 1000 रुपये तक है.
इसे भी पढ़ें: धोनी ने शुरू की नेट प्रैक्टिस, 10 अप्रैल को दिल्ली से भिड़ेगी चेन्नई की टीम