Ranchi: लोहरदगा एएसपी विवेकानंद सिंह का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं. इस सड़क दुर्घटना में एएसपी के साथ ही उनके बेटे और बॉडीगार्ड दोनों घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना बीजूपाड़ा के करकट चौरा के पास हुई है. सड़क दुर्घटना में घायल एएसपी विवेकानन्द सिंह को कॉन्स्टेंटलिवन्स हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिका रेफर किया गया है.
इसे भी देखें…
इसे भी पढ़ें- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान तीन लोगों को लगी गोली, एक को गंभीर हालत में किया गया रिम्स रेफर
लोहरदगा से रांची आने के दौरान हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार एएसपी विवेकानंद सिंह अपने पुत्र के साथ शनिवार को लोहरदगा से रांची जा रहे थे. इसी क्रम में बीजुपाड़ा के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस सड़क दुर्घटना में एएसपी विवेकानंद सिंह उनके पुत्र अर्णव सिंह के अलावा बॉडीगार्ड रूपनारायण महतो, दिलीप उरांव और चालक विनोद कुमार घायल हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें- (RRB) आइसोलेटेड और मंत्रिस्तरीय भर्ती परीक्षा-2020 का ई-एडमिट कार्ड जारी
इससे पहले अनगड़ा थानेदार की भी हुए थी दुर्घटना
बीते 10 दिसंबर रांची-मुरी मार्ग पर काशीडीह के पास सड़क दुर्घटना हुई थी. इस दुर्घटना में अनगड़ा थानेदार अनिल कुमार तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं वाहन चालक रामाशकर राम (36) की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि पुलिस जवान सुशांत महतो सोनाहातू निवासी व राजेश महतो लाधुप सिल्ली निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
(RRB) आइसोलेटेड और मंत्रिस्तरीय भर्ती परीक्षा-2020 का ई-एडमिट कार्ड जारीइसे भी पढ़ें-