Lohardaga: कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर पचंबा मोड़ के पास बीते 4 अक्टूबर की रात लूटकांड को अंजाम दिया गया था. डाल्टेनगंज से रांची वापस आने के क्रम में रांची निवासी संजय पोद्दार और भगवती पोद्दार की एक्सयूबी कार सड़क पर लगे कील के कारण पंचर हो गयी थी.
इसी दौरान अपराधियों ने उनसे सोने का ब्रेसलेट, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, 50 हजार नकद लूट लिया.
पुलिस ने चारों अपराधियों को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
इस लूट की घटना के बाद कुड़ू थाना में कांड संख्या 124/2020 धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था. कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित की गयी. और गुप्त सूचना के आधार मुहम्मद मुजफ्फर, करण साहू, महेंद्र उरांव और पिंटू उरांव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने लूट के सारे सामान के साथ-साथ नकद 23180 रुपये अपराधियों के घर से बरामद किये हैं.