
लोहरदगा: कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर हुए लूटकांड में शामिल चारों अपराधी गिरफ्तार

Lohardaga: कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर हुए लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर पचंबा मोड़ के पास बीते 4 अक्टूबर की रात लूटकांड को अंजाम दिया गया था. डाल्टेनगंज से रांची वापस आने के क्रम में रांची निवासी संजय पोद्दार और भगवती पोद्दार की एक्सयूबी कार सड़क पर लगे कील के कारण पंचर हो गयी थी. इसी दौरान अपराधियों ने उनसे सोने का ब्रेसलेट, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, 50 हजार नकद लूट लिया. पुलिस ने चारों अपराधियों को किया गिरफ्तार