Search

लोहरदगा : सड़क कंपनी के अपहृत मुंशी का सुराग नहीं, सुरक्षाबलों की तलाश जारी

Lohardaga: नक्सलियों द्वारा दो ट्रैक्टर में किए आगजनी के बाद अपह्त मुंशी कोई सुराग नहीं मिला है. गौरतलब है कि मंगलवार को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को फूंक डाला था, और रोड रोलर को योजना स्थल के समीप स्थित नाला में धकेल दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद सड़क निर्माण योजना का कार्य देख रहे मुंशी मन्नु गुप्ता की नक्सलियों ने पिटाई के बाद अपहरण कर अपने साथ ले गये थे. मुंशी की सकुशल बरामदगी के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - केंद्रीय">https://lagatar.in/land-will-be-acquired-for-central-university-campus-government-gave-35-crores/38547/">केंद्रीय

विवि कैंपस के लिए जमीन का होगा अधिग्रहण, सरकार ने दिये 35 करोड़

15-20 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के अनुसार, भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के हार्डकोर नक्सली मुनेश्वर गंझू के दस्ता में 15-20 की संख्या में हथियारबंद नक्सली थे. ये सब पेशरार थाना क्षेत्र के दुग्गू से लावापानी होते हुए बोंड़ोबार तक पहुंचे. और वहां पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण योजना के मरम्मती कार्य स्थल पर मंगलवार को दिन के लगभग 3.00 बजे पहुंचै और मुंशी के साथ अन्य मजदूरों को घेर लिया. इसके बाद योजना कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने करीब आधे घंटे तक रुककर उत्पात मचाया. इसके अलावा मुंशी की पिटाई की और फिर अगवा कर अपने साथ ले गए. घटना के बाद नक्सलियों ने ठेकेदार से लेवी की मांग की है.

3.30 करोड़ की लागत से हो रहा सड़क का निर्माण

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के माध्यम से पीएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इसकी लागत 3.30 करोड़ है. इस निर्माण कार्य का टेंडर ठेकेदार राजेंद्र गुप्ता वर्ष 2017 में मिला था. और वे ही दुग्गू से लावापानी होते हुए बोंड़ोबार तक पीएमजीएसवाई सड़क का निर्माण करवा रहे थे. सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन नियमानुसार, सड़क में कहीं-कहीं मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसका अंतिम काम मंगलवार को चल रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दिया. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-acb-team-arrested-for-taking-bribe-to-asi/38572/">पलामू

: ASI को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp