- नहाने गये थे, घर में मचा कोहराम
Lohardaga : जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के
टोटो बड़का टोली गांव में नहाने के दौरान
डोभा में डूबने से दो भाइयों की मौत हो
गई. स्थानीय निवासी कार्तिक उरांव के पुत्र श्रीकांत (8 वर्ष) और
श्रीनाथ (10 वर्ष) नहाने के लिए
डोभा में गए हुए
थे. इसी दौरान गहरे पानी में दोनों डूब
गये. घटना के बाद उनके घर में कोहराम
मच गया. सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस
पहुंची. आगे की कार्रवाई में जुट गई
है. इसे भी पढ़ें – चैंबर">https://lagatar.in/chamber-president-urged-for-cooperation-in-participation-of-industries-in-bau-industry-meet/">चैंबर
अध्यक्ष से बीएयू इंडस्ट्री मीट में उद्योगों की भागीदारी में सहयोग का आग्रह [wpse_comments_template]