Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत के लिए झारखंड में 3 बेंचों का गठन किया गया था. बेंच संख्या एक में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद, बेंच नंबर 2 न्यायमूर्ति जस्टिस अनुभा रावत चौधरी और बेंच नंबर 3 में न्यायमूर्ति जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने मामलों की सुनवाई की और केस का निष्पादन किया. लोक अदालत के दौरान हाईकोर्ट में 28 प्री लिटिगेशन मामले और 110 लंबित मामले निष्पादित किए गए. कुल 138 मामलों का निष्पादन कर राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर कुल 28 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया. इसके साथ ही 3करोड़ 23 हजार 448 रुपए का सेटलमेंट भी हुआ.

इसे भी पढ़ें – तुर्किये में तबाही के बीच चमत्कार, 128 घंटे बाद मलबे में जिंदा मिला 2 माह का बच्चा