कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार भाजपा सरकार को चुना तो आग लग जायेगी.
Rudrapur : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार से गरीबों और मध्यम वर्ग का हक छिन जाता है. कहा कि चुनाव के बाद उनके तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री ने आज रुद्रपुर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा. यह गारंटी मैं आपको देने आया हूं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
“Shehzade ne ye ailaan kiya hai…”: PM Modi tears into Rahul at Uttrakhand rally
Read @ANI Story | https://t.co/8AQYB5QhRe#PMModi #Uttarakhand #RahulGandhi pic.twitter.com/wNN3W62WjO
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2024
भ्रष्टाचार से हर गरीब का हक छिन जाता है
उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार से हर गरीब का हक छिन जाता है, हर मध्यम वर्ग का हक छिनता है और मैं किसी का हक किसी को छीनने नहीं दूंगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले पांच साल अभूतपूर्व काम और बड़े फैसलों के लिए होंगे लेकिन उसके लिए जनता को उन्हें और मजबूत करना होगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडी ने अपने इरादे साफ कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार भाजपा सरकार को चुना तो आग लग जायेगी.
कांग्रेस देश को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है
प्रधानमंत्री ने कहा कि 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर रहते ही देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या वे ऐसे लोगों को सजा नहीं देंगे और चुन—चुन कर ऐसे लोगों को मैदान से बाहर नहीं करेंगे? मोदी ने कहा कि इमरजेंसी की बात करने वाली कांग्रेस को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं बचा है और इसलिए वह जनादेश के विरूद्ध लोगों को भड़काने में जुट गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है और अराजकता में झोंकना चाहती है.
[wpse_comments_template]