Ranchi : राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर रोड नंबर 1 स्थित साधना न्यूज के कार्यालय में 6 मार्च 2019 को हुई अग्रवाल बंधु हत्याकांड का राज खुल सकता है. इस हत्याकांड का आरोप लोकेश चौधरी के ऊपर लगा है. इस मामले में आरोपी लोकेश चौधरी से अरगोड़ा पुलिस पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि लोकेश चौधरी को रिमांड पर लेने को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई. लोकेश चौधरी के वकील अनंत कुमार ने इसका विरोध किया, लेकिन रिमांड के आवेदन को लेकर अपर न्याययुक्त विशाल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. पूछताछ के लिए पुलिस को तीन दिन का रिमांड मिला है. गौरतलब है कि अग्रवाल बंधु हत्याकांड के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी ने घटना के 21 महीने के बाद 8 दिसंबर को रांची सिविल कोर्ट के जज विशाल श्रीवास्तव की अदालत में सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद लोकेश चौधरी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें- TVNL : किस सत्ताधीश की पैरवी पर टाइपिस्ट को बनाया जा रहा क्लर्क? पूछ रहे कर्मचारी
दोनों मुख्य आरोपी हो चुके थे भगोड़ा घोषित:-
अग्रवाल बंधु हत्याकांड का मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी और एमके सिंह बीते वर्ष जुलाई महीने में भगोड़ा घोषित हो चुका है. और कुछ ही दिनों में रांची पुलिस दोनों की अचल संपत्ति की नीलामी कर सकती थी. नियमानुसार, कुर्की के तीन महीने के बाद भी अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है या वह सरेंडर नहीं करता है, तो उसकी अचल संपत्ति जो आरोपी के नाम से है, उसे पुलिस नीलाम कर सकती है. बता दें कि मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी और एमके सिंह के घर और ऑफिस की रांची पुलिस कुर्की कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें- सवालों के घेरे में है झारखंड जेल प्रशासन की कार्यशैली, जेल में बंद अपराधी दे रहे हत्या की सुपारी
हत्याकांड में शामिल चार लोग अब जेल में:-
अग्रवाल बंधु हत्याकांड में शामिल पांच में से चार लोग फिलहाल जेल में हैं. हत्या के दो दिन बाद आठ मार्च को पहले पुलिस ने लोकेश चौधरी के ड्राइवर शंकर को गिरफ्तार किया था. फिर बॉडीगार्ड सुनील सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि एक अन्य बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. फिर लोकेश चौधरी ने भी सरेंडर कर दिया. दोनों बॉडीगार्ड ने इस मामले में खुलासा किया था कि पैसे को लेकर दोनों भाइयों की हत्या लोकेश चौधरी व एमके सिंह ने की थी. लेकिन रकम कितनी थी, आजतक इसका खुलासा नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें- देर रात युवक की गला रेत कर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
बिहार बंगाल और यूपी तक की गई थी छापेमारी:-
अग्रवाल बंधु हत्याकांड के बाद एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने बिहार, बंगाल और यूपी की कई जगहों पर छापेमारी की थी. बावजूद इसके दोनों मुख्य आरोपितों का लोकेशन तक पुलिस पता नहीं लगा पाई थी. पुलिस सिर्फ इनके रिश्तेदारों के घरों तक पहुंच वापस आ गई थी.
इसे भी पढ़ें- पशु तस्करी के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, पिठोरिया में 50 पशु लदे ट्रक जब्त
क्या है पूरा मामला:-
अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर रोड नंबर-1 में मकान संख्या सी-199 में चल रहे एक निजी चैनल (साधना न्यूज रांची) के दफ्तर में 6 मार्च 2018 की शाम दो सगे कारोबारी भाइयों हेमंत अग्रवाल (36) और महेंद्र अग्रवाल (34) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप निजी चैनल के फ्रेंचाइजी ऑनर लोकेश चौधरी पर था. जो घटना के बाद से ही फरार हो गया था. मृतक दोनों भाई एयर कार्गो और सूद पर पैसा लगाने का काम करते थे. परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, काले रंग के बैग में करीब 2 करोड़ रुपए रखकर दोनों भाई स्कूटी लेकर घर से निकले थे. जाने से पहले महेंद्र ने अपनी पत्नी बरखा को जल्द घर आने की बात भी कही थी. मूल रूप से धनबाद बैंक मोड़ शास्त्री नगर स्थित बालाजी अपार्टमेंट में रहने वाले अग्रवाल भाई रांची में लालपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवम अपार्टमेंट में रह रहे थे. 6 मार्च 2018 की शाम 4 बजे दोनों भाई स्कूटी जेएच01सीडब्ल्यू-7488 से लोकेश से मिलने के बाद अशोक नगर रोड नंबर- एक स्थित न्यूज चैनल के कार्यालय पहुंचे थे. देररात जब दोनों घर नहीं लौटे तब परिजनों ने लालपुर थाने में दोनों के लापता होने का सनहा दर्ज कराया. रात एक बजे तक पुलिस दोनों को ढूंढ़ती रही, लेकिन सुराग नहीं मिला. 7 मार्च 2019 सुबह पुलिस जब मृतक के बड़े भाई को लेकर न्यूज चैनल के अशोक नगर स्थित कार्यालय पहुंची, तो वहां परिसर में एक कंबल से ढंकी स्कूटी दिखी. जिसके बाद पुलिस घर का ताला तोड़ अंदर घुसी. अंदर जमीन पर दोनों भाई के खून से लथपथ शव पड़े थे.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, दिए गये जरुरी दिशा निर्देश