Patna : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज यानी 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था. पहले चरण में बिहार की चार सीटों औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा पर भी मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 12 राज्यों के 88 सीटों पर मतदान होगा. इसमें बिहार की पांच लोकसभा सीट (भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और बांका) भी शामिल है. इन 88 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम पांच बजे थम गया.
बिहार का पूर्णिया और किशनगंज हॉट सीट
दूसरे चरण में बिहार की जिन पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसमें पूर्णिया और किशनगंज हॉट सीट माना जा रहा है. पूर्णिया में पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं राजद के हिस्से में आयी सीट पर बीमा भारती अपनी किस्मत आजमा रही हैं. वहीं जदयू ने संतोष कुमार को अपना प्रत्याशी चुना है. पप्पू यादव के खड़े होने से त्रिकोणीय स्थिति बन गयी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर किसको जीत मिलती है.
पूर्णिया सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
संतोष कुमार पूर्णिया से 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले 2010 में संतोष कुमार BJP के टिकट पर पूर्णिया जिले की बायसी विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. पप्पू यादव की बात करें तो वो पूर्णिया से तीन बार (1991, 1996 और 1999) सांसदी का चुनाव जीत चुके हैं. आरजेडी से पप्पू यादव दो बार (2004 और 2014) मधेपुरा से चुनाव जीत चुके हैं. बीमा भारती रुपौली विधानसभा सीट से पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुकी हैं. भारती ने साल 2000 में निर्दलीय खड़ी हुई थी और उनको जीत भी मिली थी. वहीं 2005 में RJD की टिकट भारती ने चुनाव जीता. इसके बाद 2010, 2015 और 2020 में जदयू की टिकट पर विधायक बनीं. इस बार लोकसभा चुनाव में बीमा भारती आरजेडी के टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं.
मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट है किशनगंज
बिहार का किशनगंज मुस्लिम बहुल लोकसभा सीट है. यहां मुसलमान वोटर ही उम्मीदवारों की जीत और हार तय करते हैं. कांग्रेस, जदयू और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद को, जदयू ने मुजाहिद आलम को और एआईएमआईएम ने अख्तरुल ईमान को यहां से टिकट दिया है. फिलहाल किशनगंज सीट कांग्रेस के खाते में है. अख्तरुल इमान ने साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर किशनगंज विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. इतना ही नहीं अख्तरुल 2010 में आरजेडी के टिकट पर ही कोचाधामन (किशनगंज) से विधायकी जीत चुके हैं. ऐसे में इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.
[wpse_comments_template]