के नोट एक्सचेंज और जमा : 17 दिनों में बैंकों के पास 1.80 लाख करोड़ वापस आये)
क्या है मामला
बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने रांची के तनवीर अख्तर पर रेप करने और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का अरोप लगाया है. तनवीर अख्तर रांची में यश मॉडलिंग एजेंसी चलाता था. उक्त युवती यही आयी थी. जिसके बाद से उसका संपर्क तनवीर खान से बढ़ा था. युवती ने मुंबई के वर्सोवा में मामला दर्ज कराया था. जिसे बाद में रांची के गोंदा थाना मामले को भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/difficulty-in-installing-mobile-tower-in-naxal-affected-area-of-jharkhand/">झारखंडके नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने में हो रही परेशानी,9 जून को समीक्षा बैठक
अख्तर के खिलाफ कई तरह के सबूत मौजूद हैं
पुलिस की मानें तो तनवीर अख्तर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं. साइबर सेल की मदद से यह भी पता लगाया गया है कि तनवीर अख्तर उक्त मॉडल युवती का फर्जी फेसबुक भी बनाने वाला था. उसने इसकी कोशिश भी की थी. वहीं मुंबई गयी झारखंड की स्पेशल टीम को खुद मॉडल ने भी कई साक्ष्य उपलब्ध कराये हैं. इसे भी पढ़ें : रोहतास">https://lagatar.in/rohtas-11-year-old-child-trapped-between-the-pillars-of-the-bridge-rescue-continues/">रोहतासमें पुल के पिलर के बीच फंसा 11 साल का बच्चा, रेस्क्यू जारी [wpse_comments_template]