Search

प्रेमी युगल ने भागकर की शादी, थाने में लगायी न्याय की गुहार

Dhanbad: धनबाद के केशलपुर के एक युवक और युवती मंगलवार को महिला थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगायी. बताया जाता है कि वे उन दोनों के बीच सालों से अफेयर था. जब परिजन तैयार नहीं हुए तो भागकर एक मंदिर में शादी कर ली और महिला थाने पहुंच गये.

परिजन नहीं तैयार

उन्होंने कहा कि दोनों आपसी रजामंदी से एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हैं. उन्होंने विधि विधान से शादी की है. युवती का कहना है कि वह बालिग है और अपने पति के साथ रहना चाहती है. लेकिन परिजन तैयार नहीं हैं. इसलिए दोनों महिला थाने पहुंचे हैं.

बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-has-vacancy-for-more-than-500-posts-apply-soon/48100/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पुलिस ने परिजनों को बुलाया

मामले को जानने के बाद पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दी. उन्हें जल्द थाना आने को कहा गया. इसके बाद दोनों परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की जाएगी. पुलिस मामले को सुलझाने में लगी है.

Follow us on WhatsApp