Islamabad : पाकिस्तान से खबर आयी है कि वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ को बदल दिया गया है. जानकारी के अनुसार तालिबान को अफगानिस्तान पर कब्जे में मदद करने वाले आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का हटा दिया गया है. फैज हमीद को पेशावर कोर का कमांडर बनाया गया है. सूत्रों के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल फैज पिछले दिनों काबुल दौरा कर विवादों में आ गये थे. आईएसआई के नये चीफ अब लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम होंगे. अंजुम ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में कई अभियान चलाये हैं. कहा जाता है कि नदीम को युद्ध का काफी अनुभव है.
इसे भी पढ़ें ; पाकिस्तान">https://lagatar.in/earthquake-in-pakistans-balochistan-20-killed-150-injured/">पाकिस्तान
के बलूचिस्तान में भूकंप, 20 लोगों के मारे जाने की खबर,150 घायल आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है
पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है, लेकिन परंपरा के अनुसार पाकिस्तान के सेना प्रमुख की सलाह से प्रधानमंत्री नियुक्ति करते हैं. आईएसआई चीफ का पद पाकिस्तानी सेना में सबसे महत्वपूर्ण पदों में शामिल है, रक्षा और विदेश मामले में आईएसआई चीफ की भूमिका काफी अहम होती है, जान लें कि पाकिस्तानी सेना ने देश के लगभग 73 साल के इतिहास में आधे से अधिक समय तक सीधे तौर पर राज किया है. जानकारों के अनुसार इस पद पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. पाकिस्तान में किसकी सरकार बनेगी, इसमें भी आईएसआई की भूमिका काफी अहम होती है. खबर है कि नये आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम पाकिस्तानी सेना की पंजाब रेजिमेंट से हैं. वह कराची कोर कमांडर के साथ ही कमांड एंड स्टाफ कॉलेज क्वेटा के कमांडेंट के रूप में भी काम कर चुके हैं. इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल नदीम पाकिस्तान के फ्रंटियर कोर बलूचिस्तान के महानिदेशक रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें ; लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-sc-takes-suo-motu-cognizance-hearing-on-thursday-rahul-priyanka-meet-victims-family/">लखीमपुर
हिंसा : SC ने लिया स्वत: संज्ञान, गुरुवार को सुनवाई, पीड़ित के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका नदीम भारत से लगी एलओसी पर भी कमांड कर चुके हैं
नदीम के अधीनस्थ अधिकारी उन्हें तेज दिमाग वाला और काम में व्यस्त रहने वाला मानते हैं. नदीम भारत से लगी एलओसी पर भी कमांड कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार नदीम ने ग्रैजुएशन ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडी से किया है. उनके पास अमेरिका के होनोलूलू स्थित एशिया पैशफिक सेंटर से भी पढ़ाई की है.
जनरल कमर बाजवा के करीबी थे फैज हमीद
आईएसआई के पूर्व चीफ रहे फैज हमीद को 16 जून, 2019 को एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया था. उससे पहले उन्होंने आईएसआई में आंतरिक सुरक्षा के प्रमुख के रूप में काम किया था. हमीद को सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा का करीबी माना जाता है और उन्हें ऐसे महत्वपूर्ण समय में आईएसआई प्रमुख नियुक्त किया गया था जब कई बाहरी और आंतरिक सुरक्षा चुनौतियां थीं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment