कोलकाता के हैं कारीगर
बताया जाता है कि मंदिर को सजाने के लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया गया है. 25 कारीगरों की टीम सजावट को अंतिम रूप देने में लगी है. छिन्नमस्तिका मंदिर की सजावट में लगे एक कारीगर ने बताया कि मंदिर की सजावट काफी आकर्षक ढंग से की जा रही है. मनमोहक और खुशबूदार फूलों से सजाया जा रहा है. इसकी खूबसूरती शाम में देखने को मिलती है. रंगीन रोशनी से माता का दरबार काफी आकर्षक नजर आता है. इसे भी पढ़ें- जुगसलाई">https://lagatar.in/mo-imtiaz-of-jugsalai-gets-70000-rupees-lime-by-gujarat-firm/">जुगसलाईके मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया मंदिर की सजावट के साथ ही भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. शाम होते ही बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचने लगते हैं. सभी माता का दर्शन करना चाहते हैं. लोग इस खूबसूरती को दूर से कैमरे में कैद भी करते हैं. सभी कारीगरों की प्रशंसा करते हैं. इसे भी पढ़ें- वाराणसी">https://lagatar.in/a-direct-challenge-to-pm-modi-in-varanasi-today-priyanka-gandhis-kisan-nyay-rally/">वाराणसी
में पीएम मोदी को सीधी चुनौती, आज प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली [wpse_comments_template]
Leave a Comment