Search

मधुबनी : लफंगों ने युवती को छेड़ा, पिता के विरोध करने पर चलायी गोलियां, एक की मौत

Madhubani :  बिहार के मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के देउरी गांव में लफंगों ने युवती के साथ छेड़खानी की. वहीं छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में युवती के पिता सहित दो लोगों को गोली लगी. इसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा (पिता) गंभीर रूप से घायल हो गये. डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना में मरने वाले की पहचान देउरी गांव के मोहम्मद जाहिर के रूप में हुई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी. इधर पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक की पहचान भी हो गयी है. छेड़खानी का विरोध करने पर गिरधारी झा नाम के युवक ने गोली चलायी थी. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp