Search

मधुपुर उपचुनाव: कांग्रेसियों का कैंप शुरू, राजेश ठाकुर ने कहा, ”वोरो खिलाड़ी से मैच खेल रही बीजेपी, जनता नकारेगी“

Ranchi: मधुपुर उपचुनाव में जेएमएम उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेता क्षेत्र में कैंप लगाने लगे हैं. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ तीन दिवसीय दौरे पर मधुपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. इससे पहले कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर मधुपुर पहुंच गये हैं. मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ बातचीत में राजेश ठाकुर ने गठबंधन प्रत्याशी की पक्की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वोरो खिलाड़ी से मैच खेलने वाली भाजपा को मधुपुर की जनता पूरी तरह नकारने का काम करेगी. कांग्रेसी नेता ने कहा कि राज पलिवार को बेइज्जत कर भाजपा ने गंगा प्रसाद को टिकट दिया. अब राज पलिवार गठबंधन के पार्टी आजसू एवं भाजपा पर प्रहार कर रही है. जो बताता है कि भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मधुपुर की जनता पूरी तरह संवेदनशील है. वो भाजपा के कुचक्रों को एकलव्य बनकर तोड़ने का काम करेगी.

निशिकांत दूबे पर साधा निशाना

गोड्डा सांसद सह भाजपा नेता निशिकांत दूबे पर निशाना साधते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि राज पलिवार तो भाजपा के अपने थे. पिछले चुनाव में उन्हें 65,000 वोट मिला. लेकिन आज वे सांसद निशिकांत दूबे को बहरूपिया दिख रहे हैं. गोड्डा सांसद को बताना चाहिए कि पिछले चुनाव में जो (गंगा नारायण) 45,000 वोट लाया, उन्हें टिकट गठबंधन के प्रत्याशी को छिन कर दिया गया, उन्हें वे किस रूप में देखते हैं.

मधुपुर में रण जीतने की रणनीति

वहीं राजधानी में पत्रकारों से बातचीत में डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा, मधुपुर उपचुनाव में एक ही रणनीति है और वह है रण जीतने की रणनीति. प्रत्याशी झारखंड मुक्ति मोर्चा का है लेकिन यह चुनाव गठबंधन के सभी दल पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे. हम वहां कंट्रोल रूम खोलेंगे, जेएमएम के बूथ कमेटी के साथ अपने लोगों को जोड़ेंगे ताकि मिलकर काम हो सके, मधुपुर से तीन बार विधायक व मंत्री रहे कृष्णानंद झा सहित अनेक प्रभावशाली वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को चुनाव में लगाने का काम किया जाएगा और जिस तरह से दुमका और बेरमो में हमने विजय हासिल की है. यहां भी हम उसी इतिहास को दोहराने जा रहे हैं. https://english.lagatar.in/government-again-tough-on-corona-school-college-gym-park-closed-hotel-restaurant-only-50-percent-attendance/46160/

https://english.lagatar.in/78-percent-vote-in-bengal-and-82-percent-vote-in-assam/46202/

https://english.lagatar.in/rmc-run-rampage-on-illegal-construction-made-on-hinoo-river-encroachment-free/46210/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp