Deoghar: मधुपुर उपचुनाव के लिए कल वोटिंग होगी. शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 487 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. 255 बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध की गयी है. चुनाव संपन्न कराने के लिए कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और मेडिकल किट के साथ मधुपुर भेज दिया गया है. इससे पहले पदाधिकारियों को कोविड गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया. मतदानकर्मियों को बूथों पर भेजे जाने से पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि कहा कि सभी आयोग की गाइड लाइन का पालन करें.
साथ ही मास्क, साफ-सफाई, सेनेटाइजर, सामाजिक दूरी का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए खुद के साथ मतदाताओं को सुरक्षित रखें. सबसे महत्वपूर्ण आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य करें, ताकि शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान संपन्न हो सके. मधुपुर के मतदाता शनिवार को गंगा नारायण सिंह और हफीजुल हसन समेत चुनाव में खड़े सभी 6 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे.
वोटिंग से एक घंटे पहले सभी बूथों पर मॉक पोल
मतदानकर्मियों को शनिवार को मतदान शुरू होने से 1 घंटा पूर्व प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट के समक्ष मॉक पोल करवाने का निर्देश दिया गया.
alt="" class="wp-image-50898"/>
इसके अलावे सभी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सील करने, टेस्ट पोल, मॉक पोल, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा मतदान के बाद सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी.
सभी बूथों के पास मौजूद रहेंगे एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम
माइक्रो आब्जर्वर को पी.सी.सी.पी का नम्बर, वाहन ईंधन, नियुक्ति पत्र, 18 बिन्दु वाले प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे. सभी बूथों व कलस्टर व मतदान केंद्र के आसपास एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनुक्त किया गया है, जो समय-समय पर पोलिंग पदाधिकारियों को फोन कर चुनाव की गतिविधियों की जानकारी लेंगे.
245 बूथों पर वेबकास्टिंग से रहेगी नजर
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में 245 बूथों पर वेबकास्टिंग सुविधा सुनिश्चित की गयी है. लाइव वेबकास्टिंग के तहत निर्वाचन आयोग के वरीय अधिकारी भी मतदान केंद्र की पूरी स्थिति पर नजर रखेंगे. वेबकास्टिंग के जरिए प्रशासन की भी सीधी नजर मतदान केंद्रों पर रहेगी. समाहरणालय में आधुनिक सुविधाओं से लैस वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां बड़ी स्क्रीन पर वेबकास्टिंग से जुड़ी टीमें बूथ की एक-एक गतिविधि पर नजर रखेंगी.
कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पर्याप्त मात्रा में फोर्स की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. एफएसटी एवं एसएसटी की टीमों को 24×7 एक्टिव रहने का निर्देश दिया गया है. सभी सीमाओं पर नाके लगाये गये हैं. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को संयुक्त रूप से तैनात किये गये हैं. इसके अलावे क्यूआरटी टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी.
निर्वाची पदाधिकारी ने की मतदाताओं से वोट देने की अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन हर परिस्थिति में स्वच्छ मतदान कराएगा. किसी भी परिस्थिति में मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर किसी भी तरह के हथियार के साथ प्रवेश करने पर तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन कार्य में बाधा डालने पर तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.