Search

मधुपुर उपचुनावः महागठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए 10 अप्रैल से राजद नेता संभालेंगे मोर्चा

Ranchi: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने सोमवार को आगामी चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और कार्यकर्ता मधुपुर उपचुनाव के दौरान कैंप करेंगे. कैंप के लिए वरिष्ठ नेताओं की टीम तैयार की गई है. इस टीम में प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, मंत्री झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर और सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घूरण राम, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव और संजय प्रसाद यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो इम्तियाज हुसैन वारसी शामिल हैं. यह विशेष टीम 10 अप्रैल से चुनाव प्रचार के लिए मधुपुर में कैंप लगाएगी.

11 अप्रैल को मधुपुर में देवघर राजद जिला कार्यकारिणी और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक

आगे अभय कुमार सिंह ने बताया कि मधुपुर उपचुनाव के लिए 11 अप्रैल को मधुपुर में देवघर राजद जिला कार्यकारिणी और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 87 पंचायतों के 487 मतदान केंद्र पर प्रचार के लिए राजद कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके तहत सिंह ने सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रदेश के नेताओं, कार्यकर्ताओं को चुनाव में लग जाने का निर्देश दिया.

10 अप्रैल से सभी नेता-कार्यकर्ता संभालेंगे मोर्चा

पार्टी की ओर से निर्देश दिया गया कि सभी पूर्व विधायक, प्रदेश स्तरीय नेता, कार्यकर्ता और संथाल परगना के सभी नेता कार्यकर्ता महागठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए 10 अप्रैल से मोर्चा संभालेंगे. डॉ कुमार ने बताया की जीत सुनिश्चित हो इसके लिये दिनांक 11 अप्रैल को पंचायत और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी जाएगी. इसके साथ ही जीत सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेंगे. इस वीडियो को देखें- https://english.lagatar.in/ed-attaches-assets-worth-166-crore-to-anup-manjhi-alias-lala-the-kingpin-of-the-coal-scam/45753/

https://english.lagatar.in/evening-news-diary-05-april-corona-havoc-in-dhanbad-10-zones-made-containment-zone-uproar-in-rims-for-delay-in-taking-samples-for-kovid-test-many/45705/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp