11 अप्रैल को मधुपुर में देवघर राजद जिला कार्यकारिणी और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक
आगे अभय कुमार सिंह ने बताया कि मधुपुर उपचुनाव के लिए 11 अप्रैल को मधुपुर में देवघर राजद जिला कार्यकारिणी और प्रखंड अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 87 पंचायतों के 487 मतदान केंद्र पर प्रचार के लिए राजद कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके तहत सिंह ने सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रदेश के नेताओं, कार्यकर्ताओं को चुनाव में लग जाने का निर्देश दिया.10 अप्रैल से सभी नेता-कार्यकर्ता संभालेंगे मोर्चा
पार्टी की ओर से निर्देश दिया गया कि सभी पूर्व विधायक, प्रदेश स्तरीय नेता, कार्यकर्ता और संथाल परगना के सभी नेता कार्यकर्ता महागठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए 10 अप्रैल से मोर्चा संभालेंगे. डॉ कुमार ने बताया की जीत सुनिश्चित हो इसके लिये दिनांक 11 अप्रैल को पंचायत और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी जाएगी. इसके साथ ही जीत सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेंगे. इस वीडियो को देखें- https://english.lagatar.in/ed-attaches-assets-worth-166-crore-to-anup-manjhi-alias-lala-the-kingpin-of-the-coal-scam/45753/https://english.lagatar.in/evening-news-diary-05-april-corona-havoc-in-dhanbad-10-zones-made-containment-zone-uproar-in-rims-for-delay-in-taking-samples-for-kovid-test-many/45705/
Leave a Comment