उपचुनाव जीत सुनिश्चित करने के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस व आरजेडी गठबंधन हर रणनीति पर काम कर रही है. बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सहयोगी घटक दलों के साथ एक बैठक कर समन्वय कमेटी का गठन किया है. कमेटी में उपरोक्त तीनों पार्टियों के अलावा वाम दलों को भी शामिल किया गया है. इसी रणनीति की अगली कड़ी में गठबंधन अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मुस्लिम वोटों को भी एकजुटता के साथ अपने पाले नें करने की कोशिश कर रहे है. बीते दिनों हफीजुल हसन को आनन-फानन में मंत्री पद के शपथ दिलाने के पीछे का कारण भी यही माना गया था कि एनडीए को कमजोर किया जाएगा. उस वक्त राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह हुई थी कि ऐसा कर जेएमएम इस सीट पर अल्पसंख्यक वोटरों को पूरी तरह एकजुट करना चाहता है. इसे भी पढ़ें : गोड्डा">https://english.lagatar.in/chief-minister-wants-to-stop-humsafar-train-from-godda-babulal/45795/">गोड्डा
से हमसफर ट्रेन को चलने से रोकना चाहते हैं मुख्यमंत्री- बाबूलाल
मधुपुर उपचुनाव : पिछली बार तीन अल्पसंख्यक प्रत्याशी मैदान में थे
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर हाजी हुसैन अंसारी के साथ तीन अल्पसंख्यक प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में थे. इसमें एआईएमआईएम के मोहम्मद इकबाल, एचएएमएस के सहूद मियां और जेवीएम के सहीम खान चुनावी मैदान में थे. मुस्लिम वोटों के बंटने के बाद भी जेएमएम प्रत्याशी दिवंगत नेता हाजी हुसैन चुनाव जीते थे. इस कारण यह था कि एनडीए के दो घटक दल आजसू व बीजेपी दोनों ने प्रत्याशी उतारे थे. इससे एऩडीए कमजोर हुआ था. वहीं तीन अल्पसंख्यक प्रत्याशियों ने करीब 15698 वोटों लाकर मुस्लिम वोटों को बांट दिया था. इसमें मो. इकबाल को 9,866, सहीम खान को 4,222 और सहूद मियां को 1,614 वोट मिले थे.अल्पसंख्यक वोटरों को भी एकजुट करने की सोच
जेएमएम की यह सोच है कि अगर इन अल्पसंख्यक वोटरों को भी एक जुट कर लिया जाए, तो एनडीए को आसानी से चुनावी मैदान में पटकनी दी जा सकती है. सूत्रों की मानें, तो इसी को टारगेट में कर गठबंधन पार्टियों के प्रयास से इस उपचुनाव में हफीजुल हसन के अलावा कोई भी अल्पसंख्यक प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है. ऐसे में यह तय है कि इस बार मधुपुर में अल्पसंख्यक वोटरों का बंटवारा नहीं हो सकेगा, जिसका फायदा जेएमएम प्रत्याशी को मिलेगा. https://english.lagatar.in/health-department-on-alert-mode-regarding-corona-preparations-to-increase-the-capacity-of-beds-in-rims/45809/https://english.lagatar.in/rmc-may-be-trouble-again-even-after-opposition-from-mayor-rera-office-opens-in-corporation/45848/
Leave a Comment