Mumbai : कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र अब Unlock की राह पर है. गुरुवार को राज्य सरकार ने अनलॉक की गाइडलाइन जारी की है. कोरोना के केस में कमी आने के बाद सरकार अब धीरे-धीरे अनलॉक पर गंभीरता से विचार कर रही है. अनलॉक की प्रक्रिया पांच चरणों में शुरू करने की योजना है. पहले फेज में भंडारा, नासिक, ठाणे, परभणी, जलगांव और नांदेड समेत 18 जिलों को खोला जाएगा. अभी मुंबई को अनलॉक नहीं किया जा रहा है. इस पर फैसला 15 जून के बाद लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - नीति">https://lagatar.in/jharkhand-tops-only-bihar-in-niti-aayogs-sdg-ranking-kerala-tops/81081/">नीति
आयोग की SDG रैंकिंग में झारखंड सिर्फ बिहार से ऊपर, केरल रहा टॉप पर
जहां केस कम वहां पहले अनलॉक
जिन शहरों में 25% से ज्यादा बेड खाली हैं, अभी सिर्फ उन्हें ही खोला जाएगा. जहां पॉजिटिविटी रेट सिर्फ 5% है, वहां पर सिनेमा हॉल भी खोल दिए जाएंगे. कुल जिलों को 5 भागों (लेवल-5) में बांटा गया. इसमें वे जिले होंगे, जहां संक्रमण दर काफी कम है. इस हिसाब से 18 जिलों में शुक्रवार से किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी. राज्य के अन्य जिले, लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3, लेवल 4 में हैं, जहां संक्रमण दर कम होने पर पाबंदियों में छूट मिलेगी.
इसे भी पढ़ें - सरयू">https://lagatar.in/jusco-filed-a-case-against-mukul-mishra-a-close-aide-of-saryu-rai-for-obstructing-road-construction/81214/">सरयू
राय के करीबी मुकुल मिश्रा के खिलाफ जुस्को ने दर्ज कराया केस, रोड निर्माण में बाधा डालने का आरोप
महाराष्ट्र में 23.55% से कम कोरोना के एक्टिव केस हैं
कोरोना महामारी के पीक से अब महाराष्ट्र में 23.55% से कम कोरोना के एक्टिव पेशेंट हैं. राज्य में कोरोना की पहली लहर के वक्त सर्वाधिक एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3.01 लाख थी. दूसरी लहर में यह आंकड़ा 6.99 लाख तक गया. जून के पहले दिन सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 2.30 लाख ही बची थी.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment