Search

महाराष्ट्र : पात्रा चॉल घोटाले में संजय राउत की हिरासत अवधि 8 अगस्त तक बढ़ी, पत्नी वर्षा राउत को ईडी का समन

Mumbai : पात्रा चॉल घोटाले में कोर्ट ने शिवसेना सांसद संजय राउत की हिरासत अवधि 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है. उधर ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन भेजा है. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय(ईडी)वर्षा राउत से उनके अकाउंट में आये धन के बारे में पूछताछ करेगा. ईडी ने कोर्ट को यह जानकारी दी है कि संजय राउत के खाते से कुछ और ट्रांजेक्शन के बारे में उनको पता चला है. कोर्ट में ईडी ने बताया कि वह संजय राउत और उनकी पत्नी वर्षा राउत को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगा. इस केस में ईडी ने संजय राउत से कई राउंड की पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था. प्रवर्तन निदेशालय संजय राउत और उनकी पत्नी वर्षा राउत को पात्रा चाल जमीन घोटाले में आरोपी मान रहा है. कोर्ट ने गिरफ्तार संजय राउत की ईडी हिरासत गुरुवार को 8 अगस्त तक बढ़ा दी है. बता दें कि कोर्ट ने पहले चार अगस्त तक उनको हिरासत में भेजा था. ईडी ने आज गुरुवार को बताया कि केस में कुछ और तथ्य जांच एजेंसी को मिले हैं जिसके आधार पर अभी पूछताछ की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-4-aug-saddened-by-behavior-one-party-speaker-hc-bans-promotion/">शाम

की न्यूज डायरी।।04 AUG।। एक दल के व्यवहार से हूं दुखी – स्पीकर। HC ने लगायी प्रमोशन पर रोक।महिला पुलिसकर्मी का दे दनादन।राजीव कुमार के घर पहुंची कोलकाता पुलिस। हम मोदी से डरते नहीं- राहुल।कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत सातवें स्थान पर खिसका।सहित कई खबरें व वीडियो।।

संजय राउत और वर्षा राउत से होगी पूछताछ

ईडी ने कोर्ट को जानकारी दी कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के बैंक अकाउंट में बड़े ट्रांजेक्शन का पता चला है. इसके बारे में पूछताछ करनी है. इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट को बताया कि पात्रा चॉल घोटाला से जुड़े कई और लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. उनके सामने संजय राउत को बिठाकर पूछताछ करनी है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि संजय राउत के बैंक अकाउंट में पहले 1 करोड़ 6 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली थी. इसके बाद दो और ट्रांजेक्शन (1.08 करोड़ रुपए और 1.15 करोड़ रुपए) का भी पता चला है. ED ने संजय राउत को मुख्य साजिशकर्ता माना है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED ने कोर्ट से कहा है कि संजय राउत पात्रा चॉल घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. इस घोटाले में पहले से गिरफ्तार प्रवीण राउत को संजय राउत का खास माना जाता है. रविवार को ईडी की टीम ने संजय राउत के घर पर रेड की थी. 9 घंटे चली पूछताछ और तलाशी के बाद संजय राउत को गिरफ्तार किया गया था. इसे भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/ed-searches-young-indians-office-in-presence-of-mallikarjun-kharge-finds-evidence-of-hawala-transactions/">मल्लिकार्जुन

खड़गे की मौजूदगी में यंग इंडियन के कार्यालय में ईडी की तलाशी, हवाला लेनदेन के सबूत मिले!
wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp