Hazaribagh: पकरी, बरवाडीह एवं बादम कोयला खनन परियोजना की स्वयंसेवी संस्था जागृति महिला संघ ने सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय बनहप्पा में बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया. स्कूल में सैकड़ों की संख्या में एचआईवी संक्रमित बच्चे पढ़ते हैं. बैग मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी दिखाई दी. विद्यालय प्रबंधन द्वारा इन बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ रहने खाने की व्यवस्था की गई है. आवासीय ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए जागृति महिला संघ ने विद्यालय प्रबंधन को राशन सामग्री भी मुहैया करवाई. इससे पहले भी महिला संघ की सदस्यों द्वारा कई मौकों पर बच्चों के लिए खाद्यान्न और घरेलू सामान दिया जाता रहा है. मौके पर जागृति महिला संघ की अध्यक्षा तजीन फैज़, उपाध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव एवं संघ के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें – Paris : विनेश फोगाट को सिल्वर मिलेगा? CAS में सुनवाई आज, भारत के वकील हरीश साल्वे IOA का पक्ष रखेंगे
Leave a Reply