चार चीजों के लिए चर्चित हुआ करता था. पहला नक्सली, दूसरा महुआ, तीसरा पलाश और चौथा अधिक जंगल. इन चारों में से कुछ खत्म होने की राह पर हैं. लेकिन इनमें से एक अभी भी काफी अधिक है. यह जिले की अर्थव्यवस्था सुधारने में मददगार साबित हो सकता है. हम बात कर रहे हैं महुआ पेड़ की. इसके फल और फूल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए इस समय का मुख्य आहार होता है. इसका उपयोग खाद्य और व्यवसायिक तौर पर होता है. यही कारण है कि महुआ को गरीबों की जीवन रेखा कहा जाता है. महुआ के पेड़ पलामू जिलों में बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं. खेत से लेकर पहाड़ों तक सभी जगह महुआ के पेड़ पाए जाते हैं. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://english.lagatar.in/mask-checking-campaign-conducted-in-deoghar-fined-50-rupees-for-being-caught-without-a-mask/44695/">देवघर
में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, बिना मास्क पकड़े जाने पर लगा 50 रुपये जुर्माना
फूल से अचार बनता है
जंगली क्षेत्रों में पड़ने वाले महुआ के पेड़ों के फूल ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग चुनते हैं. मार्च-अप्रैल के महीनों में महुआ का फूल पेड़ से गिरता है. लोग 2 बजे रात से ही जग कर फूल चुनते हैं. फूलों को चुन कर उसे सूखा कर इसके फूलों को 60/70 रुपया प्रति किलो तक बेचा जाता है. इस फूल का उपयोग देसी शराब, अचार, केक और आयुर्वेदिक दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है. ग्रामीणों की मानें तो एक महुआ के पेड़ से लगभग 3 से 4 क्विंटल महुआ का फूल और फल गिरता है. इसे बेचकर सीजन में करीब 2 से तीन लाख रुपए की आमदनी हो जाती है. इसे भी पढ़ें- बरही">https://english.lagatar.in/jewar-businessman-killed-in-road-accident-on-gt-road-in-barhi-three-in-critical-condition/44685/">बरहीमें जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में जेवर व्यवसायी की मौत, तीन की हालत गंभीर [caption id="attachment_44722" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> जंगल में महुआ फूल चुनते लोग[/caption]
महुआ फूल से दवा बनती है
अगर इस पर सरकार इस पर ध्यान दे तो काफी फायदा होगा. अधिक से अधिक महुआ के पेड़ लगाए जाएं तो इससे बेरोजगार भी दूर होगी और पलायन में भी कमी आएगी. ग्रामीणों की मानें तो फूल बेचने में ज्यादा नुकसान होता है. जंगली क्षेत्रों में चोरी छिपे महुआ के फूल से देसी शराब बनायी जाती है. 80 रुपए प्रति बोतल तक बेचती जाती है. जानकारों का कहना है कि कच्ची शराब का सेवन दवाई के रूप में किया जाये तो शरीर को लाभ होता है. जबकि इसका अधिक सेवन करना शरीर को बेकार भी करता है. इसलिए इसका ध्यान रखना चाहिए. इसे भी पढ़ें- ISM">https://english.lagatar.in/ism-dhanbad-vacancies-in-various-posts-last-date-10-april/44498/">ISMधनबाद ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, लास्ट डेट 10 अप्रैल https://english.lagatar.in/caution-can-save-us-from-situations-like-britain-and-brazil-dr-mohib/44711/
https://urdu.english.lagatar.in/madhupur-by-election-coordination-committee-formed-in-upa-meeting-chaired-by-cm/10847/
https://english.lagatar.in/thousands-of-acres-of-ryoti-land-added-to-raghuvar-raj-even-changed-the-law-for-industrialists/44709/
Leave a Comment