Jamui: झाझा अपहरण कांड के मुख्य आरोपी रवि चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रवि पर बांका व जमुई जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि जमुई पुलिस को 22 जुलाई को मछिन्द्रा गांव के जखराज बाबा मंदिर के पास हनी ट्रैप कर जमुई के दो युवकों को थार गाड़ी के साथ फिरौती के लिए अपहरण होने की जानकारी मिली थी. जमुई पुलिस ग्रामीण एवं झाझा पुलिस के सहयोग से दोनों अपहृत सहित दो अपहरणकर्ताओं को एक देसी कट्टे एवं दो जिंदा कारतूस तथा दो बाइक के साथ बरामद करने में सफलता पाई थी.
इस संबंध में झाझा थाना में केस दर्ज किया गया था. इसे लेकर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी कर 25 जुलाई को कांड में वांछित चार अपराधियों को बाइक व एक कार सहित गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पुलिस ने झाझा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से भी कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाएृृृृृ थे. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में इस कांड के मुख्य साजिशकर्ता कुख्यात अपराधकर्मी रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वह बांका जिले के बेलहर का रहनेवाला है. पुलिस ने रवि को झाझा थाना अंतर्गत बोड़वा बाजार से गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें - Breaking">https://lagatar.in/breaking-himanta-vishwa-sarma-was-stopped-by-the-administration-in-deoghar/">Breaking: हिमंता विश्व सरमा को प्रशासन ने देवघर में रोका, पाकुड़ के गोपीनाथपुर जा रहे थे [wpse_comments_template]