Search

मैथन : गोगना छठ घाट पर हजारों व्रतधारियों ने उदयीमान सूर्य को दिया अर्ध्य

Maithan (Dhanbad) :  मैथन डैम के गोगना छठ घाट पर हजारों छठ व्रतधारियों ने शुक्रवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्ध्य दिया. इसी के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ और व्रतधारियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास संपन्न हुआ. इससे पहले गुरुवार की शाम को छठ व्रतधारियों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया. इसके बाद आधी रात के बाद से व्रतधारी उगते सूर्य की उपासना करने के लिए छठघाट पर एकठ्ठा होने लगे. रात के अंधेरे में छठ घाट दीयों की रोशनी और साज-सज्जा से जगमगा उठा. छठ महापर्व को सफल बनाने के लिए डीवीसी, एमपीएल, मैथन पुलिस, सीआईएसएफ, डीवीसी सुरक्षा विभाग, मैथन छठ पूजा कमेटी का सराहनीय योगदान रहा. सभी ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया. व्रतधारियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पूजा सामग्री, स्वास्थ्य सेवा सहित यातायात की व्यवस्था बेहतर ढंग से की गयी थी. वहीं छठ घाटो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पानी में स्पीड बोर्ड, आसमान में ड्रोन कैमरा और जमीन पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-8-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" />  
Follow us on WhatsApp