Search

घर पर ऐसे तैयार करें हर्बल रंग, त्वचा को नहीं होगा नुकसान

Lagatar Desk :  होली रंगों का त्योहार है. ऐसे में बिना रंगों के होली की कल्पना नहीं की जा सकती है. पहले लोग होली में घर पर ही रंग बनाते थे. पहले मार्केट में बिकने वाले रंगों में कैमिकल का इस्तेमाल नहीं होता था. लेकिन आज कल बाजार में सिर्फ  केमिकल बेस्ड सिंथेटिक रंग ही मिलते हैं. जिससे स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है. ये रंग स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक होते हैं. आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में घर पर नेचुरल रंग बनाने के उपाय बतायेंगे. जिससे  आप अपनी होली को स्पेशल और सेफ बना सकते हैं.

टेसू या पलाश के फूलों से रंग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-106.jpg"

sizes="(max-width: 600px) 100vw, 600px" srcset="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-106.jpg

600w, https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-106-300x200.jpg

300w, https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-106-150x100.jpg

150w" alt="" width="600" height="400" data-pin-no-hover="true" /> टेसू या पलाश के फूल सस्ते और अच्छे होने के साथ बाजार में आसानी से मिल जाते हैं. दरअसल जब टेसू/पलाश के फूल खिलते है तो इन फूलों को तोड़ कर छाया में सूखाया जाता है. इसके बाद इस सूखे फूल का इस्तेमाल करके रंग बनाया जाता है. 100 ग्राम पलाश या टेसू के सूखे फूल को एक बाल्टी पानी में उबाल कर या वैसे ही भिगो कर रात भर रख दें. सुबह इसे छान लें और फिर इन रंगों से होली खेले. इस रंग से आपके स्किन को नुकसान नहीं पहुंचेगा. कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण के युग में भी टेसू के फूलों के रंग से होली खेली जाती थी.

गेंदा या गुलदाउदी के फूल से बनाये पीला रंग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/images-6.jpeg"

alt="" width="308" height="163" /> पीला रंग जीवन में खुशी, एनर्जी और सेहतमंद रहने का एहसास कराता है. आप गेंदा और गुलदाउदी के फूल से घर पर पीला रंग बना सकते हैं. हल्दी और बेसन का पाउडर को मिक्स करके आप सूखा गुलाल तैयार कर सकते हैं.

अड़हुल से बनाये लाल रंग 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/Gudhal-.png"

alt="" width="600" height="400" /> लाल अड़हुल को सूखाकर आप लाल रंग बना सकते हैं. अड़हुल के फूलों को पीसकर पाउडर बना लें. इसके बदले लाल चंदन का भी उपयोग कर सकते हैं. मात्रा बढ़ाने के लिए इसमें चावल के आटा मिला सकते हैं. अनार के छिलकों को उबालकर गीला रंग भी तैयार कर सकते हैं. गुलाब के फुलों का उपयोग भी लाल रंग बनाने के लिए किया जा सकता है.

हरी पत्तेदार सब्जियों से बना सकते हैं हरा रंग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/GREEN-VEGETABLES_56de0fd5263cb.jpg"

alt="" width="735" height="480" /> हिना और मेंहदी पाउडर का इस्तेमाल करके हरा रंग बनाने के लिए कर सकते हैं. गीला रंग बनाने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां को उबाल लें. हरी पत्तेदार सब्जियों को उबलने के बाद पानी में हरा रंग आ जायेगा.

मैजेंटा रंग बनान के लिए चुकंदर बेस्ट ऑप्शन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/download-30.jpeg"

alt="" width="284" height="177" /> चुकंदर मैजेंटा रंग बनाने के लिए अच्छा ऑप्शन है. चुकंदर को छोटे-छोटे पीस में काट लें. फिर इसे पानी में उबाल लें. पानी को रातभर ऐसे ही रहने दें. अगले दिन रंग का इस्तेमाल करें.

खाने वाले रंगों से भी बना सकते हैं रंग

खाने वाले रंगों का इस्तेमाल करके भी आप रंग बना सकते हैं. खाने वाले रंगों में थोड़ा सा कॉर्न स्टार्च मिलाये. मिश्रण को अच्छी तरह सूखने दे. इसके बाद पीसकर आसानी से सूखा गुलाल बनायें.

होली खेलते वक्त बरतें सावधानियां

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-107.jpg"

sizes="(max-width: 600px) 100vw, 600px" srcset="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-107.jpg

600w, https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-107-300x200.jpg

300w, https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-107-150x100.jpg

150w" alt="" width="600" height="400" data-pin-no-hover="true" />
  • - होली के दिन पूरी तरह शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहनें.
  • - होली खेलने से पहले शरीर पर तेल लगा लें.
  • - रंगों से बचाने के लिए बालों पर विशेष ध्यान दें, बालों में अच्छी किस्म का तेल लगायें.
  • - नाखूनों पर रंग चढ़ने के बाद जल्दी साफ नहीं होता है, इसलिए नाखूनों पर वैसलीन लगायें.
  • - होली पर रंग खरीदते समय ध्यान रखें, रंग गहरा और सस्ता न हो.
  • - हरा, बैंगनी, लाल रंग नहीं खरीदकर हल्के रंग खरीदें.
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp