Search

राज्य सरकार की नाकामियों को सोशल मीडिया से जन-जन तक पहुंचाएं : बाबूलाल

Ranchi: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल">https://lagatar.in/the-case-of-corona-and-four-testing-centers-have-been-closed-in-ranchi/38739/">बाबूलाल

मरांडी ने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की निरंकुश और लापरवाह सरकार के झूठे चुनावी वादों को सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राज्य की जनता तक पहुंचाने का कार्य करें. यह अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है. बालूलाल मरांडी प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में भाजयुमो के सोशल मीडिया और आईटी">https://lagatar.in/the-case-of-corona-and-four-testing-centers-have-been-closed-in-ranchi/38739/">आईटी

कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-mp-sulin-soren-demands-to-build-a-corridor-for-elephants/38758/">लोकसभा

में सांसद सुनील सोरेन ने हाथियों के लिए कॉरिडोर बनाने की मांग की

युवाओं को सकारात्मक विचार फैलाने की जरूरत है

कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि-आज पूरी दुनिया सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म से अपनी बात रख रहा है. हमें भी आवश्यकता है कि हम ज्यादा से ज्यादा अपनी बात इस प्लेटफॉर्म पर रखे. भाजपा प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने कहा कि आज एक तिहाई आबादी इस प्लेटफॉर्म पर है. युवाओं को इस माध्यम से सकारात्मक विचार फैलाने की जरूरत है. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि आज हम सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात को मजबूती के साथ समाज में रख रहे हैं. BJYM के कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से समाज में जन जागरण करते रहें. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-abortion-will-be-possible-in-24-weeks-rajya-sabha-also-passed-abortion-amendment-bill-2020/38745/">अब

24 सप्ताह में हो सकेगा अबॉर्शन, राज्यसभा में भी गर्भपात संशोधन विधेयक 2020 पारित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp