: सोमवार की रात हुए गोली कांड का तार धनबाद से जुड़ रहा भाजपा जिलाध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने शिविर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर शिविर के संयोजक मनोज कुमार झुन्नू ने कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे covid-19 टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा. लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा. देखें वीडियो-
महामारी से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी
जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. इसके बाद भी लोगों में भ्रांतियां फैली हुई हैं. पार्टी इस भ्रांति को दूर करने में लगी है. पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर टीका को लेकर मन में जो शक है उसे दूर करेंगे. इस दौरान आमलोगों का तांता लगा रहा. लोग शिविर में आकर टीका लगवाते रहे. इसे भी पढ़ें- RIMS">https://lagatar.in/rims-ranchi-removes-vacancy-of-370-nurses-apply-early/38552/">RIMSरांची ने 370 नर्सों की निकाली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
टीकाकरण अभियान में शामिल हुए लोग
इस दौरान कोडरमा नगर मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय, नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष कांति देवी, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, बैजनाथ यादव, देवेंद्र कुमार, चंद्रशेखर जोशी और कई लोग मौजूद थे. पूरे उत्साह के साथ लोगों ने टीकाकरण अभियान में हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें- खूंटी">https://lagatar.in/bjp-mahila-morcha-on-khunti-tampering-six-point-memorandum-submitted-to-governor/38619/">खूंटीछेड़खानी को लेकर BJP महिला मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा छह सूत्री ज्ञापन
Leave a Comment