के पूर्व विधायक विष्णु भैया की तबीयत बिगड़ी, रिम्स के ICU में भर्ती
ममता ने घोषणा पत्र में क्या कहा
ममता ने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा को सौंप दिया है. मैं बंगाल की बेटी हूं और यह घोषणापत्र मां, माटी मानुष के लिए है. पिछले एक साल में ममता सरकार के कई काम पीछे रह गए क्योंकि कोरोना के चलते फैक्ट्री और दुकानें बंद रही थीं. उन्होंने विधवा महिलाओं को मई से एक हजार रुपये देने का ऐलान किया है. इसे भी पढ़ें- परमवीर">https://lagatar.in/paramveer-singh-removed-from-the-post-of-mumbai-police-commissioner-hemant-nagrale-becomes-new-commissioner/38730/">परमवीरसिंह मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाये गए, हेमंत नागराले बने नए कमिश्नर उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आने पर लोगों को दुआरे योजना के तहत लोगों के घर तक राशन पहुंचाएंगे. एससी- एसटी को सलाना 12 हजार रुपये और निम्न वर्ग के लोगों को 6 हजार रुपये देने का ऐलान भी ममता बनर्जी ने किया है. इसके अलावा छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाने का भी वादा सीएम ममता बनर्जी ने किया है. इसे भी देखें-
Leave a Comment