Search

होली स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर मंडल गंभीर नहीं, 30 मार्च तक नियमित ट्रेनों को चलाने की है तैयारी

Ranchi : कोरोना संक्रमण के फिर से बढ़ने की वजह से होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने के बारे में रेल मंडल रांची पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं. जबकि दूसरे रेलवे जोन में होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. अब तक इसकी घोषणा नहीं होने से इस बार भी घर जाकर होली मनाने की आशा संजोए लोगों को निराशा हो सकती है. होली के बाद कोरोना का खतरा बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी हुई थी. इस बार कोरोना के फिर से बढ़ने के कारण स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर संशय की स्थिति बन रही है. रेल मंडल इस विषय को मुख्यालय के जिम्मे छोड़ कुछ भी कहना नहीं चाहती. इसे भी पढ़ें - गर्मियों">https://lagatar.in/summer-may-cause-many-diseases-due-to-strong-sunlight-drink-sufficient-amount-of-water/39501/">गर्मियों

में तेज धूप से होती हैं कई बीमारियां, पर्याप्त मात्रा में पीयें पानी

रांची से नियमित ट्रेनों के चलाने का भरोसा दिया था

आगामी 30 मार्च तक रांची से चलनेवाली नियमित ट्रेनों के बारे में भी अभी तक रेलवे की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा. गत माह 24 फरवरी को राउरकेला में सांसदों की हुई बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने 30 मार्च तक रांची से नियमित ट्रेनों के चलाने का भरोसा दिया था. इसके बाद जोनल मुख्यालय ने यहां से नियमित ट्रेनों के रेक को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया था. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/insurance-company-will-bear-expenses-if-hospitalized-due-to-corona-vaccine-irdai/39494/">कोरोना

टीका के कारण हुए अस्पताल में भर्ती तो बीमा कंपनी उठायेगी खर्च : IRDAI

हाजीपुर ने गुरुवार को चार होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है

देश में कोरोना बढ़ने की इन घटनाओं के बावजूद पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने एक दिन पहले गुरुवार को चार होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह चारों ट्रेनें लंबी दूरी की हैं. पूर्व के वर्षों में होली से पहले रांची से बिहार और अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाती रही है. इसे भी पढ़ें -जींस">https://lagatar.in/cm-tirath-singh-rawat-on-backfoot-in-jeans-controversy-said-apologize-if-feelings-are-hurt/39485/">जींस

विवाद में सीएम तीरथ सिंह रावत बैकफुट पर, कहा, भावनाएं आहत हुई हैं तो क्षमा मांगता हूं  

नियमित ट्रेनों के रेक परिचालन के लिए तैयार कर लिये गए हैं

दक्षिण पूर्व रेलवे के निर्देश के तहत रांची से चलनेवाली नियमित ट्रेनों के रेक परिचालन के लिए तैयार कर लिये गए हैं. इसमें रांची-आनंदविहार, रांची-दिल्ली गरीब रथ, हटिया-एर्नाकुलम, हटिया-बेंगलुरू कैंट, रांची-हावड़ा एक्सप्रेस, रांची-मंडुआडीह एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र-एक्सप्रेस, रांची-सासाराम, रांची-भागलपुर, चोपण एक्सप्रेस और रांची-आरा साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल है. जबकि पैसेंजर ट्रेनों में हटिया-सांकी और हटिया खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. रेल मंडल में मुताबिक तैयारी हो चुकी है. इसे भी पढ़ें -विश्वगुरु">https://lagatar.in/why-vishwaguru-is-academic-and-academic-restrictions-in-india/39491/">विश्वगुरु

भारत में अकादमिक और शैक्षणिक बंदिशें क्यों!

स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय मुख्यालय स्तर से लिया जाता है

रेल मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक सह सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि ऐसे स्पेशल और नियमित ट्रेन चलाने का निर्णय मुख्यालय स्तर से ही लिया जाता है. रांची से इस बार होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी, इसकी कोई जानकारी अभी तक मेरे पास नहीं आयी है. कोरोना को लेकर रांची स्टेशन में दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है. स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. राज्य सरकार की ओर से भी रांची स्टेशन में इसकी जांच हो रही है. इसे भी पढ़ें -एक">https://lagatar.in/officers-who-hang-the-meeting-of-divyang-board-for-one-year-will-be-punished-banna-gupta/39476/">एक

साल से दिव्यांग बोर्ड की बैठक लटकाने वाले अधिकारी होंगे दंडित : बन्ना गुप्ता

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp