Mander : : मंदरो पंचायत के बखार स्थित मंदरो टोंगरी में निर्माणाधीन एकलव्य आवासीय विद्यालय निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने धंसा दिया. घटना पच्चीस जनवरी की रात की है. बताया जाता है कि रात के करीब एक से डेढ़ बजे की बीच पहुंचे दर्जनों लोगों ने यहां पर आरएमसी प्लांट व प्लांट के कंट्रोलर केबिन में तोड़फोड़ की. कंट्रोलर केबिन के आगे और पीछे के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही आरएमसी प्लांट के केबल को भी काट दिया. इसके अलावा निर्माण के लिए खोदी गयी नींव को भी समतल कर दिया. साइट इंचार्ज राकेश कुमार के अनुसार निर्माण स्थल पर तोड़फोड़ करने वाले लोग साइट पर रखे गैस सिलेंडर, क्युरिंग पाइप, गैंती फावड़ा व तसला भी चुराकर ले गये. घटना की सूचना नरकोपी पुलिस को दे दी गयी है.
शुरू से ही ग्रामीण कर रहे विरोध
मंदरो टोंगरी में मॉडल एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण का ग्रामीणों का एक दल शुरू से ही विरोध कर रहा है. ग्रामीणों के विरोध के चलते ही 30 नवंबर 2023 को विद्यालय का शिलान्यास करने पहुंची विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को बिना शिलान्यास किये लौटना पड़ा था. वहीं सांसद आधे रास्ते से ही विरोध की सूचना मिलने पर वापस लौट गये थे. इसके बाद विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बात नहीं बनी.
निर्माण स्थल को पूजा स्थल बताया जा रहा
विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थल पर ग्रामीण वर्षों से पूजा पाठ करते आ रहे हैं. उनके विरोध के बावजूद निर्माण कराया जा रहा है जो गलत है. कई ग्रामीणों का कहना था कि रात में उनके सपने में टोंगरी बुढ़िया आ रही है और वही निर्माण कार्य नहीं होने देने की बात उनसे बोल रही है.
चान्हो में भी हुआ था दो करोड़ का नुकसान
प्रखंड के सिलागांई में भी एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का भी पूजा स्थल बताते हुए घोर विरोध किया गया था. विद्यालय की चहारदीवारी को धंसा दिया गया था, तीन बार एनएच जाम किया गया था तब वहां से विद्यालय को अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया था.
अभिजीत कुमार, नारकोपी थाना प्रभारी : मामले को लेकर पूछे जाने पर नरकोपी थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि तोड़फोड़ को लेकर अभी तक कोई लिखित शिकायत नही मिली है, मौखिक सूचना मिली है. पुलिस जांच कर रही है.
Leave a Reply