Ranchi : मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को रांची डीसी का पदभार ग्रहण किया. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में वरुण रंजन ने उन्हें पदभार सौंपा और शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने काफी कम समय में विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने और अन्य कार्यक्रमों को समन्वय के साथ पूरा करने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया.इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. बता दें कि मंजूनाथ भजंत्री 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-11-16.jpg">![]()
class="size-full wp-image-982491 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-11-16.jpg" alt="" width="600" height="400" />
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरना प्राथमिकता - डीसी
पदभार ग्रहण करने के बाद रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा जिला प्रशासन सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के स्तंभ पंचायत, प्रखंड अंचल कार्यालय एवं पुलिस स्टेशन के पदाधिकारी व कर्मी ससमय कार्यालय आयें और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि आम जनता को कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े. उन्होंने कहा कि कमियों की समीक्षा कर जिला प्रशासन एक्शन प्लान के तहत कार्य करेगा.