Manoharpur (Ajay Singh) : दो बच्चों की मां को इश्क का बुखार ऐसा चढ़ा की वह अपने बच्चों व पट्टी को छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ रहने को तैयार हो गई. समाज व परिवार के लोगों ने उसे बहुत समझने की कोशिश की परंतु वह नहीं मानी. महिला अपने बच्चों की परवाह किए बिना प्रेमी संग रहने लगी. मामला मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढिपा पंचायत के केंदुसाई का है. मिली जानकारी के अनुसार केंदुसाई की रीना महतो (बदला हुआ नाम) की शादी लक्ष्मीपुर के आनंद महतो से हुई थी. दोनों की दो बच्चियां भी है. बड़ी बच्ची की उम्र पांच साल एवं छोटी ढाई साल की है. रीना अपनी शादी से खुश नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के पहल से अनाथ बच्ची का हुआ कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन

पूर्व के प्रेमी संग रहने को हुई तैयार
शादी से पूर्व रीना का पास के ही बगलगीर गांव ढिपा के ग्राम मुंडा भैरव महतो के सपुत्र दिलीप महतो उर्फ घसिया महतो के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. परंतु सामाजिक भय से दोनों ने शादी नहीं हो पाई थी. शादी के बाद भी रीना और दिलीप के बीच प्रेम प्रसंग चला या रहा था. इसी बीच वह अपने पति व बच्चों को छोड़ अपने मायके बड़पोष केंदुसाई में रहने लगी. बुधवार सुबह रीना का प्रेमी दिलीप अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुँच गया और प्रेमिका को अपने साथ जबरन साथ ले जाने लगा. इसकी भनक लगने से रीना के परिवार के लोगों एवं पड़ोसियों के मदद से प्रेमी जोड़ो को घर के एक कमरे में बंधक बना लिया गया.
इसे भी पढ़ें : मझगांव : कुमारडुंगी धनसारी चौक के पास सड़क किनारे महिला का शव बरामद
परिवार व समाज के लोगों ने की बैठक
गांव में सामाजिक बैठक हुई जिसमें प्रेमी जोड़ो के परिजनों के अलावा गांव के पंच भी उपस्थिति थे. सामाजिक बैठक में पंच के समक्ष प्रेमी जोड़े ने प्रेम की बात कबुल की. उन्होंने बताया कि वे शादी करना चाहते थे लेकिन किन्ही कारणों से दोनों शादी नहीं कर पाए. रीना ने कहा कि उसकी शादी जब तय हो गई तब भी उसका प्रेमी दिलीप परिवार के सामने नहीं आया. परंतु अब हम साथ रहना चाहते है. सामाजिक पंचो की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रेमिका रीना को उसके प्रेमी दिलीप के संग रहने के लिए दोनों परिवारों की रजामंदी जरूरी है. बाद में दोनों परिवार के बीच वार्ता हुई और पति को भी मौके पर बुलाया गया.