Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर प्रखंड के काशीपुर गांव में मनरेगा योजना से आंगनबाड़ी भवन केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. उक्त भवन का निर्माण विगत दो वर्षों से चल रहा है. इसके बावजूद आंगनबड़ी भवन आज भी अधूरा है. स्थानीय बच्चे दूसरे केंदों में जाने को मजबूर है. जबकि उक्त भवन का निर्माण यदि सही ढंग से कराया जाता तो मुश्किल से छह महीने में ही बनकर तैयार हो जाना चाहिए था. परंतु संबधित विभाग की मनमानी के कारण कछुआ चाल से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण आ तक अधूरा है.
60 प्रतिशत पैसे की हो चुकी है निकासी
सरकारी अमला महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए योजनाओं की समीक्षा करती है और निर्देश भी दिए जाते है. इसके बावजूद कई ऐसी योजनाएं हैं जो कुछ महीनों में ही बनकर पूर्ण होना चाहिए, परंतु योजनाएं करीब दो वर्ष बीत जाने के बावजूद भी अपूर्ण है. फिलहाल आंगनबाड़ी भवन आकर ले चुका है, पर इसमें अब तक खिड़की, दरवाजे, फर्श इत्यादि फिनिशिंग कार्य अभी बाकी है. सिर्फ भवन का बाहरी रंगरोगन कर करीब 60 प्रतिशत पैसा निकाला जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पहुंचे शहर, ओडिशा दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में केंद्र का रंग रोगन किया गया है. लगभग डेढ़ दो वर्ष पूर्व केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जो अब पंचवर्षीय योजना का रूप ले चूका है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के समय पर पूर्ण नहीं होने से गांव के उन बच्चों को दूसरे आंगनबाड़ी केंद्रों में जाना पड़ता है. इस संबंध में मनोहरपुर बीडीओ से उनका पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया.
Leave a Reply