Manoharpur (Ajay Singh) : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जाटव राठौड़ ने सोमवार को मनोहरपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम राठौड़ ने 18 मई (गुरुवार) को मनोहरपुर रेल परिसर में आयोजित रेल परियोजना जागरूकता कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने इसके लिए रेल पार्किंग परिसर का चयन किया. मौके पर मौजूद सीकेपी रेल मंडल के आलाअधिकारियों को इस संबंध में कई दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही बैठक कर रूपरेखा तैयार करने को कहा. बैठक का मुख्य उद्देश्य रेल प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को रेल से संबंधित परियोजनाओं के बारे अधिक से अधिक जानकारी देना है.
इसे भी पढ़ें : पोटका के नुआग्राम निवासी विशाल दे ने 87% अंक लाकर बढ़ाया परिवार का मान
सांसद व विधायक भी होंगे आमंत्रित
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान रेल परियोजनाओं से संबंधित पीएम नरेंद्र मोदी जी का टीवी के जरिये लाइव कार्यक्रम भी दिखाया जाएगा. रेल प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत क्षेत्र के सांसद व विधायक को भी आमंत्रित किया जाना है. ताकी इस कार्यक्रम में रेल से जुड़े परियोजनाओं को लेकर आम लोग व जनप्रतिनिधि भी अपनी सहभागिता निभा सके. इस मौके पर एडीआरएम राजीव कुमार गुप्ता, वरीय वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीएसटी नील माधव दास, सीनियर डीइएन संतोष कुमार, मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, आरपीएफ ओसी योगेन्द्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Reply