: नगर निगम ने 2.50 लाख लीटर जलापूर्ति टैंकर से करने की बनाई योजना
झारखंड-कैरोसिन तेल कोटा में आवंटन का अभाव - डीलर
मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड के लिए अधिकृत सरकारी कैरोसिन डीलर हीरालाल नायक ने बताया कि उनके डिपो को विगत दो माह से सरकारी कैरोसिन तेल का आवंटन नहीं हुआ है.जिससे दो माह से राशन दुकानों में कैरोसिन तेल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. नायक ने बताया कि झारखंड को कैरोसिन तेल का कोटा नहीं मिलने से यह समस्या आई है. चूंकी इस माह उन्हें मनोहरपुर,आनंदपुर गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड के लिए जिला चाईबासा पीडीएस कार्यालय से सिर्फ एक ही कैरोसिन तेल का टैंकर गाड़ी का आवंटन किया गया है. ऐसे में उन चारो प्रखंडों में कैरोसिन तेल की आपूर्ति करना मुश्किल होगा. इससे पीडीएस विभाग से एक टैंकर कैरोसिन तेल उठाने में उन्होंने अपनी असमर्थता जताई है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-city-council-will-reduce-and-recycle-waste-and-distribute-it-among-the-people/">चाईबासा: नगर परिषद बेकार सामानों को रीसायकल रिड्यूस कर लोगों के बीच करेगा वितरित [wpse_comments_template]