Search

मनोहरपुर : गेंडूम में जलमीनार दो माह से खराब, पेयजल आपूर्ति ठप

Manoharpur(Ajay singh) : सारंडा के गेंडूम गांव के ऊपरी टोला में दो माह से सोलर आधारित जलमीनार खराब पड़ा हुआ है. वहीं पेयजल की समस्या जूझ रहे ग्रामीण काफी परेशान है. विदित हो कि विगत चार माह पूर्व पीएचडी विभाग से निर्मित नल जल योजना के तहत गांव में जलमीनार बनाया गया था. उक्त जलमीनार को पुराने चापाकल से जोड़ा गया है तथा सोलर सिस्टम द्वारा घर-घर पाइप बिछाकर पेयजलापूर्ति कि जा रही थी. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-accused-of-wrongly-holding-a-public-meeting-for-the-siege-of-jaherthan/">चांडिल

: जाहेरथान की घेराबंदी के लिए गलत तरीके से आम सभा करने का आरोप

पीएचईडी विभाग से लगाई गुहार 

किंतु दो माह से जलमीनार के खराब रहने से गांव में पेयजलापूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है. यहां के ग्रामीणों ने उक्त जलमीनार को दुरुस्त करने के लिए पीएचईडी विभाग से गुहार लगाई है. इसके बावजुद आज तक चापाकल की मरम्मत नहीं हो पाई है. इससे यहां के ग्रामीणों में विभाग के प्रती रोष देखा जा रहा है. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए पीएचईडी विभाग के कनिय अभियंता से उनके मोबाइल पर संम्पर्क करने की कोशिश की गई. किंतु उनसे संम्पर्क नहीं हो पाया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-threat-to-the-businessman-for-demanding-the-outstanding-amount-complaint-filed-in-the-police-station/">चाईबासा

: बकाया रकम मांगने पर व्यवसायी को मिली धमकी, थाना में शिकायत दर्ज
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp