Manoharpur(Ajay singh) : मनोहरपुर के नए बीडीओ शक्ति कुंज के पदभार संभालते ही स्थानीय जनप्रतिनिधी और अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे. वहीं शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख गुरुवारी देवगम के नेतृत्व में उनसे मुलाकात की और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व विकास के मुद्दे पर उनसे चर्चा साझा किया. वहीं बीडीओ शक्ति कुंज ने भी प्रमुख और सभी पंचायत समिति सदस्यों का अभिवादन स्वीकार किया. कहा कि सरकार की जनकल्यानकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सबके सहयोग की अपेक्षा है. जिससे प्रखंड का विकास हो सके.
इसे भी पढ़ें – झारखंड के तीन आईएएस प्रधान सचिव, एक सीएस और सात बनेंगे सचिव
मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रमुख गुरुवारी देवगम,मनोहरपुर पूर्वी पंचायत समिति सदस्य उषा देवी,मनोहरपुर पश्चिम पंसस, शबू कुमारी पिंकी,लाईलोर पंचायत के तारा सोय,चिड़िया के सुनील दास,नंदपुर पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –नौकरशाहों और नेताओं के संरक्षण से शराब, जमीन और बालू के कारोबार को कंट्रोल कर रहा था योगेंद्र तिवारी
[wpse_comments_template]