Manoharpur (Ajay Singh) : डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में सरहुल मिलन समारोह मानने को लेकर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को बैठक की. बैठक में मनोहरपुर डिग्री कॉलेज गोपीपुर परिसर में 23 मार्च को सरहुल मिलन समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस आयोजन के लिए छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य को अनुमति हेतु ज्ञापन दिया. बैठक में उपस्थित सभी छात्र -छात्राओं ने कहा कि सरहुल प्रकृति से जुड़ा पर्व है और यह संस्कृति परंपरा का पालन कालांतर से चल रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-one-time-settlement-scheme-came-in-electricity-department-domestic-consumers-will-get-benefit/">आदित्यपुर
: बिजली विभाग में आया वन टाइम सैटलमेंट स्कीम, घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ हमारा भारत देश इन्हीं परंपराओं से जाना जाता है और इस पारंपरिक संस्कृति को बचाए रखने के लिए सभी छात्र-छात्राओं ने समाज के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है, ताकि सभी आपस में मिल जुल कर सरहुल पर्व मनायेंगे. बैठक में विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा, सुनील, करण, विवेक, मंगल, सुमंत, विकास, रितेश, शैलेस आदि छात्र-छात्रायें उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

मनोहरपुर : डिग्री कॉलेज गोपीपुर में सरहुल मिलन समारोह मनाया जाएगा
