Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर बंध्याकरण को लेकर 30 महिलाओं ने अपना निबंधन कराया. जिले से आए सर्जन एवं लेप्रोस्कोपिक विशेषज्ञ डॉ के नारायण के द्वारा लेप्रोस्कोपिक विधी से सभी महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया. बंध्याकरण के उपरांत महिला लाभुकों को निशुल्क दवा एवं प्रोत्साहन राशी प्रदान किया गया. इसमें सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार, डॉ हरेंद्र मुंडा, सहकर्मी सन्नु कुजूर, काजल वर्मा एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : आग तापने के दौरान महिला झुलसी, बारीपदा रेफर
[wpse_comments_template]