: आदिवासी कल्याण समिति ने मनाया भगवान बिरसा का शहादत दिवस
किसानों के बीच खरीफ के बीज का किया गया वितरण
[caption id="attachment_662759" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> कार्यशाला में उपस्थित किसान.[/caption] इसके लिए किसानों को कृषि लोन, ऋण माफी एवं सरकारी अनुदानित मूल्यों पर कृषि उपकरण आदि लेने एवं कृषि कार्य के लिए जागरूक किया गया. किसानों के बीच खरीफ के बीज का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं मनोहरपुर जिप सदस्य रंजित यादव, सभी मुखिया, बीडीओ हरि उरांव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाढा, कृषि तकनीकी पदाधिकारी आभाष चक्रपानी समेत किसान मित्र आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]