Ravi Bharti/Pravin Kumar Ranchi: नए साल में झारखंड का सियासी पारा चढ़ गया है. प्रदेश की राजनीति एक बार फिर 360 डिग्री पर घूमने वाली है. इसकी वजह गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अंदरखाने से खबर आ रही है कि सत्तारूढ़ दल की बैठक चार जनवरी को बुलाई गई है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सफराज अहमद का इस्तीफा राज्यहित में ही होगा. दूसरी इस बात की चर्चा है कि ईडी की किसी भी संभावित कार्रवाई के लिए सीएम तैयार हैं. साथ ही सरकार वैकल्पिक रास्ता भी तलाश रही है. राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि कल्पना सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाई जा सकती है. उन्हें गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ाया जा सकता है. सरफराज अहमद ने भी कहा है कि वे दो दिनों के अंदर खुलासा करेंगे.
ईडी के सातवें समन पर भी लगाए जा रहे कयास
राजनीतिक गलियारों में सीएम को भेजे गए ईडी के सातवें समन पर भी कयास लगाए जा रहे हैं. ईडी की कार्रवाई की आशंका के बीच झारखंड की गठबंधन सरकार ने वैकल्पिक रास्ते की तलाश शुरू कर दी है. सातवां समन 29 दिसंबर को जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि उनसे पूछताछ करनी है, वह बताएं कि कब और कहां उपलब्ध रहेंगे. सीएम ने इन दो दिनों में ईडी से कोई संवाद किया है या नहीं. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष पेश होने की बजाय अदालत की शरण में जाना ज्यादा बेहतर समझेंगे. अगर ईडी सीएम के खिलाफ वारंटी भी प्राप्त कर लेता है, तो सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती देकर सीएम अपनी राह आसान बना सकते हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में ईडी के समन से संबंधित कई मामलों की सुनवाई अभी चल रही है. सीएम ने बताया था दुर्भावना से प्रेरित
पूर्व में भेजे गए समन को सीएम ने दुर्भावना से प्रेरित बताया था. सीएम ने ईडी पर केंद्र के इशारे पर काम करने व लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया था. दो दिन में होगा सब खुलासा: सरफराज
गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के ट्वीट पर गांडेय से झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने कहा है कि निशिकांत दूबे को भविष्यवाणी करने दीजिए. मैंने रविवार को ही इस्तीफा दे दिया था. सोमवार को मेरा इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. मैंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. आने वाले दो दिनों में इसका भी खुलासा हो जाएगा. सरफराज अहमद ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 के प्रभाव से यह सीट खाली हो गई है. दरअसल, निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड के गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने विधानसभा से इस्तीफा दिया, इस्तीफा स्वीकार हुआ. हेमंत सोरेन जी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, झारखंड की अगली मुख्यमंत्री उनकी पत्नी कल्पना सोरेन जी होंगी. नया साल सोरेन परिवार के लिए कष्टदायक. मुंबई हाईकोर्ट का फैसला भी है चर्चा में
राजनीतिक गलियारों में इस पर मुंबई हाईकोर्ट के फैसले की भी चर्चा हो रही है. मुंबई हाईकोर्ट के फैसले को लेकर इस बात की चर्चा हो रही है कि कल्पना सोरेन झारखंड की सीएम नहीं बन सकती हैं. सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा है कि मुंबई हाईकोर्ट के काटोल विधानसभा के निर्णय के अनुसार अब गांडेय में चुनाव नहीं हो सकता. काटोल विधानसभा सीट जब महाराष्ट्र में ख़ाली हुई, तब विधानसभा का कार्यकाल 1 साल 50 दिन बाकी था. राज्यपाल महोदय यदि कल्पना सोरेन जी कहीं से विधायक नहीं बन सकती हैं, तो मुख्यमंत्री कैसे...राज्यपाल झारखंड को क़ानूनी सलाह लेनी चाहिए, झारखंड विधानसभा का गठन 27 दिसंबर 2019 को हुआ. सरफराज अहमद का इस्तीफ़ा 31 दिसंबर को हुआ. एक साल से कम समय में चुनाव नहीं हो सकता. यह पार्टी हेमंत सोरेन जी की नहीं शिबू सोरेन जी की है. बड़ा सवाल, अचानक इस्तीफा क्यों
सत्ता के गलियारों में बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि गांडेय के विधायक सरफराज अहमद ने अचानक इस्तीफा क्यों दिया. राजनीति के जानकारों का कहना है कि यह एक सोची समझी प्लानिंग का हिस्सा है. दरअसल, ईडी ने अपना शिकंजा कस दिया है. सीएम के नाम सातवां समन जारी कर ईडी ने स्पष्ट कर दिया था कि आप खुद ही दो दिन के भीतर बताएं कि लैंड स्कैम मामले में आपका बयान कहां दर्ज किया जाए. स्थान और समय तक तय करने का अधिकार सीएम को दिया गया था. वह डेडलाइन 31 दिसंबर को ही समाप्त हो गयी है. ईडी ने अपने समन में स्पष्ट कर दिया था कि पीएमएलए, 2002 की धारा 50 के तहत आपको बयान दर्ज कराने का अंतिम मौका दिया जा रहा है. अगर आप इसको नहीं मानते हैं तो यह समझा जाएगा कि आप जानबूझकर जांच को प्रभावित कर रहे हैं. गांडेय सीट पर आदिवासी और मुस्लिम वोटर ही होते हैं निर्णायक
गांडेय विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई है. इस सीट पर आदिवासी और मुस्लिम वोटर ही निर्णायक होते हैं. सरफराज अहमद 2005 में राजद से इस सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन झामुमो के सालखन सोरेन ने उन्हें हरा दिया था. 2009 में सरफराज अहमद कांग्रेस से ही चुनाव लड़े और उन्होंने 2005 की हार का बदला सालखन सोरेन से ले लिया था. 2014 में फिर सरफराज अहमद कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे थे लेकिन मोदी लहर में भाजपा के जेपी वर्मा ने बाजी मार ली थी. इस चुनाव में सरफराज अहमद तीसरे स्थान पर थे. लेकिन 2019 के चुनाव में यह सीट गठबंधन के तहत झामुमो के खाते में चली गई, तो सरफराज अहमद कांग्रेस छोड़ कर झामुमो में आ गये और जीत दर्ज की. ऐसे चला घटनाक्रम
झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर को अपना इस्तीफा भेज दिया स्पीकर ने उनके इस्तीफे को 31 दिसंबर के प्रभाव से ही स्वीकार भी कर लिया 31 दिसंबर को रविवार होने की वजह से इस बाबत अधिसूचना एक जनवरी को जारी कर दी सरफराज ने विधायक पद छोड़ा है, पार्टी की सदस्यता नहीः विनोद पांडेय झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि राज्य में जो परिस्थिति सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद बनी है, उस पर पार्टी की नजर है. उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. विधायक पद छोड़ा है, जिसका आदेश विधानसभा से जारी हो गया है. जो परिस्थिति बन रही है या बनेगी, उस पर पार्टी की नजर है. जिस तरह से परिस्थिति बदलेगी, उसी के आधार पर पार्टी निर्णय लेगी. निशिकांत की बातों से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. सरयू राय ने भी दी प्रतिक्रिया
निर्दलीय विधायक सरयू राय सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि झारखंड में जल्द सत्ता परिवर्तन की संभावना है. अगर सत्ता बदली तो नए मुख्यमंत्री के लिए गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट खाली होगी. उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि नए वर्ष में जो भी हो राज्य जनता और राजनीति के लिए शुभ हो. राज्यहित में सरफराज का इस्तीफाः राजेश ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि सरफराज अहमद ही बता सकते हैं कि आखिर इस्तीफा क्यों दिया. या फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा ही इसे स्पष्ट कर सकता है. वे झामुमो के विधायक हैं. मैं जितनी राजनीतिक समझ रखता हूं, उनका इस्तीफा राज्य हित में ही होगा. भाजपा आज खोलेगी पत्ता
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते है. मंगलवार को इस पर बात करेंगे. फिलहाल बाहर हूं. [wpse_comments_template]