Search

बढ़ रहा है राजद का कुनबा, कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन

Ranchi: http://झारखंड

प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल">झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश संगठन सचिव गायत्री देवी और मोहम्मद गुलजार के नेतृत्व में कई लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए अभय कुमार सिंह ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के रहनुमा है. उनके नीति सिद्धांत को मानने वाले लाखों लोग हैं. उन्हीं के नीति सिद्धांत को मानते हुए राष्ट्रीय जनता दल का झारखंड में लगातार">http://lagatar.in">लगातार

लोग सदस्य बन रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से गरीबों, पिछड़ों और दलितों के हक की लड़ाई लड़ते आई है और आगे भी लड़ेगी इसे भी पढ़ें- संथाल">https://lagatar.in/baha-festival-in-santhal/40409/">संथाल

परगना में बाहा पर्व की धूम, तीन दिन तक चलता है त्योहार ! देखिये ये वीडियो !

मधुपुर के उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल जीतने के लिए पूरी तैयार में लगी

कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए अभय सिंह ने कहा कि 16 मार्च 2021 से दल के नेता http://लालू

प्रसाद यादव">लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता http://तेजस्वी

यादव">तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार मोराहाबादी मैदान में सैनिक भर्ती के लिए आ रहे विभिन्न जिलों के युवाओं के रहने, खाने, पानी, आदि की समस्या को देखते हुए दल के तत्वावधान में इनके लिए ये व्यवस्थाएं की गई हैं. अंत में उन्होंने कहा कि अप्रैल में जो http://मधुपुर

में उपचुनाव">मधुपुर में उपचुनाव है उसमें राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन के उम्मीदवार को तन-मन से जितवाने में लगेगी.

बैंक हड़ताल से 70,000 करोड़ रुपये तक का हुआ नुकसान

भारत सरकार की आलोचना करते हुए अभय सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते है कि देश को बिकने नहीं देंगे, लेकिन इनकी नीति एवं नियत दोनों ठीक नहीं है. ये सभी क्षेत्रों को निजीकरण">https://lagatar.in/koderma-citu-supports-insurance-workers-strike-against-privatization/39182/">निजीकरण

करते जा रहे है. इसके तहत भारत सरकार के निजीकरण के विरोध में सभी बैंक कर्मचारियों ने बैक बंद रखा, जिसमें लगभाग 10 लाख कर्मचारी और 10 हजार शाखायें शामिल हुई. इसमें लगभग 70,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/a-naxalite-arrested-with-weapons-from-khunti/40389/">PLFI

उग्रवादी लाका पाहन के दस्ते और पुलिस के बीच मुठभेड़,हथियार के साथ एक उग्रवादी गिरफ्तार
कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, अनीता यादव, कमलेश यादव, अंजल किशोर, मुक्तेश्वर पांडे,  सतरूपा पांडे,  उज्जवल सिंह, शौकत अंसारी, आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp