LagatarDesk : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में न्यूड फोटोशूट कराया था. रणवीर की न्यूड फोटो पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक्टर के खिलाफ मुंबई के चेंबूर में एफआईआर हो गया है. इतना ही नहीं रणवीर की गिरफ्तारी की भी मांग उठ रही है. लेकिन आपको बता दें कि रणवीर सिंह पहले ऐसे एक्टर नहीं है, जिन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया है.रणवीर से पहले भी कई स्टार्स ने न्यूड फोटोशूट कराया है. तो आइये आपको उन स्टार्स के नाम बताते हैं. (पढ़ें, पश्चिम बंगाल : मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी, करोड़ों की बरामदगी से ममता संकट में, TMC में मतभेद के स्वर उभरे, पार्थ को हटाने की मांग)
मिलिंद सोमन ने न्यूड फोटोशूट का ट्रेंड किया था शुरू
रणवीर सिंह के अलावा न्यूड फोटोशूट कराने वाले स्टार्स की लिस्ट में मिलिंद सोमन का भी नाम शामिल है. इतना ही नहीं न्यूड फोटोशूट की शुरुआत मिलिंद ने ही की थी. मॉडल ने 90 के दशक में मिस इंडिया मधु सप्रे के साथ न्यूड फोटोशूट कराया था. मिलिंद ने फोटोशूट के दौरान केवल शूज पहने थे और गले में python डालकर पोज दिया था. उनके इस फोटोशूट पर भी काफी बवाल हुआ था. कुछ समय पहले उन्होंने न्यूड होकर गोवा बीच पर दौड़ते हुए तस्वीर शेयर की थी. जिसको लेकर भी खूब बवाल मचा था. मिलिंद सोमन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया गया था. मिलिंद सोनम एक बार नहीं बल्कि कई बार न्यूड फोटोशूट करा चुके हैं.
जॉन ने 2021 में वैनिटी वैन के अंदर कराया था न्यूड फोटोशूट
मिलिंद के अलावा जॉन अब्राहम का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने साल 2021 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी न्यूड तस्वीर शेयर की थी. यह फोटो उन्होंने अपनी वैनिटी वैन के अंदर क्लिक कराया था. जॉन ने इस फोटो को शेयर कर कैप्शन लिखा था कि वॉरड्रोब का इंतजार कर रहा हूं.
विनोट खन्ना के बेटे राहुल खन्ना के फोटो पर भी हुआ था बवाल
इस लिस्ट में विनोद खन्ना के छोटे बेटे राहुल खन्ना का नाम भी शामिल है. राहुल खन्ना की तस्वीर पर भी काफी बवाल हुआ था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी यह तस्वीर शेयर की थी. जिसमें राहुल सोफा पर बैठे रहते हैं और प्राइवेट पार्ट को कुशन से ढके रहते हैं. हालांकि न्यूड फोटोशूट में राहुल ने पैरों में मोजे और लेदर शोज पहना था.
रणवीर को नहीं है लोगों की परवाह
रणवीर सिंह भी न्यूड फोटोशूट को लेकर आपनी राय दे चुके हैं. रणवीर ने साफ कहा कि उन्हें लोगों की परवाह नहीं है. उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं, यह वह खुद चुन सकते हैं. लोगों का काम सिर्फ बोलना है और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
आशीष शाह ने रणवीर का न्यूड फोटो किया है क्लिक
मालूम हो कि रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट पेपर मैगजीन के लिए करवाया था. यह फोटोशूट आशीष शाह ने किया है. कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं. वहीं कुछ तारीफों के पूल बांध रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : चौथे दिन साहिबगंज में ईडी की दो टीमें कर रही कार्रवाई, ड्रोन कैमरे से पत्थर खदान का लिया जा रहा जायजा
Leave a Reply