Medininagar: बिहार और झारखंड में करीब 6 दर्जन बड़े कांडों का आरोपी और 10 लाख का इनामी माओवादी नक्सली सीताराम रजवार उर्फ रमन जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी हुसैनाबाद थानाक्षेत्र से हुई है. हालांकि पुलिस सीताराम रजवार की गिरफ्तारी पर कुछ बोल नहीं रही है.
इसे भी पढ़ें –जयराम रमेश ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
करीब 6 दर्जन बड़े नक्सल कांडों का आरोपी है सीताराम
नक्सली सीताराम रजवार 74 बड़े कांडों का वांछित आरोपी है. यह बिहार और झारखंड में 25 से अधिक जवानों के शहीद होने की घटनाओं में शामिल रहा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम उससे पूछताछ कर रही है. सीताराम छतरपुर के काला पहाड़ में लैंड माइंस विस्फोट कर 7 जवानों के शहीद करने सहित कई घटनाओं का आरोपी है.
दर्जनों छोटी-बड़ी घटनाओं के अलावा 2013-14 में पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र में माओवादी और टीएसपीसी के बीच हुए मुठभेड़ में टीएसपीसी के 15 सदस्य मारे गए थे. सीताराम रजवार इस घटना का भी आरोपी है. 2015-16 में पलामू के छतरपुर थानाक्षेत्र के काला पहाड़ इलाके में माओवादी नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर पुलिस के 7 जवानों को शहीद करने, 2016-17 में बिहार के गया और औरंगाबाद सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली हमले में कोबरा बटालियन के 10 जवान को और बिहार के ही औरंगाबाद थाना क्षेत्र के माली के इलाके में हुए नक्सली हमले में पुलिस के 6 जवान को शहीद करने की घटना में भी सीताराम रजवार आरोपी है.
बिहार-झारखंड का सातवां बड़ा नक्सली कमांडर है सीताराम
सीताराम रजवार को झारखंड और बिहार का सातवां बड़ा नक्सली कमांडर माना जाता है. यह दोनों राज्यों की सीमाक्षेत्र का तीसरा बड़ा नक्सली कमांडर था. पलामू, गया और औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती इलाके में इसकी तूती बोलती थी. यह नवीनगर के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सलैया गांव का निवासी है. पिछले दो दशक से यह भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय बताया जाता है. बताया जाता है कि सीताराम रजवार की टीम में एक दर्जन से अधिक खतरनाक प्लाटून जवान शामिल थे और वह खुद एके 56 रखता था.
इसे भी पढ़ें –लोकसभा ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने पर हॉकी टीम और नीरज चोपड़ा को बधाई दी, राहुल ने भी दी…
Leave a Reply