- बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा भी 18 सितंबर तक के लिए स्थगित
Ranchi : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का चार्टर्ड प्लेन खराब मौसम के कारण छत्तीसगढ़ में लैंड नहीं हो
सका. इसके कारण वे वहां बिना सभा किये लौट
गये. मरांडी बुधवार सुबह प्लेन से छत्तीसगढ़ रवाना हुए
थे. वहां उन्हें दो सभा और एक रोड शो में हिस्सा लेना
था. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण प्लेन लैंड नहीं हुआ और वे दोपहर 3 बजे रांची लौट
गये. वहीं बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा भी अपरिहार्य कारणों से 18 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई
है. भाजपा की ओर से संकल्प सभा की तारीखों की घोषणा जल्द की
जाएगी. इसे भी पढ़ें –कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-instructions-to-submit-verified-reports-of-committees-formed-at-mandal-and-panchayat-level/">कांग्रेस
: मंडल एवं पंचायत स्तर की गठित कमेटियों की सत्यापित रिपोर्ट सौंपने का निर्देश [wpse_comments_template]