Search

रिकॉर्ड हाई के बाद लुढ़का शेयर बाजार, Sensex 408 अंक गिरा

LagatarDesk: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज इतिहस बना दिया. सेंसेक्‍स">https://www.moneycontrol.com/indian-indices/sensex-4.html">सेंसेक्‍स

आज पहली बार 50 हजार के पार निकल गया. वहीं निफ्टी भी 14750 के करीब पहुंच गया. आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती से हुई, लेकिन बाद में बिकवाली रही. कारोबार में अंत में सेंसेक्‍स 408 अंकों की गिरावट के साथर 49776 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी लुढ़क कर 14631 के स्‍तर पर बंद हुआ. आज कारोबार में दोनों इंडेक्‍स लाल निशान पर बंद हुए. इसे भी पढ़े:छात्रवृत्ति">https://lagatar.in/scholarship-forgery-confirmation-of-disturbances-in-latehar-too-action-will-be-taken-against-officer-and-employee/19710/">छात्रवृत्ति

फर्जीवाड़ाः लातेहार में भी हुई गड़बड़ी की पुष्टि, अधिकारी व कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

बैंकिंग शेयरों ने सबसे गिरावट देखने को मिला. सरकारी बैंकों में भी गिरावट आई. बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो आज के टॉप गेनर रहे. वहीं  ओएनजीसी और एनटीपीसी में टॉप लूजर्स की सूची में रहे. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद तीनों प्रमुख इंडेक्‍स में रिकॉर्ड तेजी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी आज उछाल रहा. इसे भी पढ़े:सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-dismisses-reconsideration-petitions-on-aadhaar-card-legality-by-4-1-majority/19699/">सुप्रीम

कोर्ट ने आधार कार्ड की संवैधानिकता पर दायर पुनर्विचार याचिकाएं 4-1 के बहुमत से खारिज कीं

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्‍स के 19 शेयरों में गिरावट रही. वहीं 11 शेयर हरे निशान पर रहे. बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व और एचयूएल आज के टॉप गेनर की लिस्स में रहे. वहीं ओएनजीसी, एनटीपीसी, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एसबीआई और एयरटेल आज के टॉप लूजर्स की सूची में रहे. इसे भी पढ़े:पलामू">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-flagged-off-witch-eradication-awareness-chariot/19702/">पलामू

: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर डायन बिसाही उन्मूलन जागरुकता रथ को किया रवाना

 बाजार में चौतरफा बिकवाली

आज के कारोबार में निफ्टी के सभी प्रमुख 12 इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. मेटल और रियल्‍टी इंडेक्‍स में 2 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल रहा. वहीं फार्मा इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी गिरावट रही. पीएसयू बैंक इंडेक्‍स में भी 3 फीसदी की गिरावट रही. आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्‍स भी कमजोर होकर बंद हुए. इसे भी पढ़े:ओरमांझी:">https://lagatar.in/ormanjhi-villagers-put-problems-in-the-government-at-your-doorstep-program-will-be-the-solution/19689/">ओरमांझी:

ग्रामीणों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में रखी समस्याएं, होगा समाधान  
Follow us on WhatsApp