Ranchi: चान्हो प्रखंड स्थित चोरया गांव के शहीद अभिषेक कुमार साहू को अंतिम विदाई दी गई. यहां से बता दें कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को ही पहुंचना था, लेकिन मौसम की खराबी के कारण कल जवान का पार्थिव शरीर नहीं पहुंव पाया. लेकिन आज ग्रामीणों ने शहीद जवान को सम्माान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. स्थानीय लोगों के साथ ही कई सामजिक संगठन के लोग भी इस शव यात्रा में शामिल हुए. लोगों ने हाथों में हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अपने वीर जवान को नम आखों से विदाई दी.
देश के लिए उमड़ा प्यार
चान्हो प्रखंड में अपने शहीद बेटे को विदाई देने के दौरान देश प्रेम का एक अलग ही नजारा देखने को मिला. पार्थिव शरीर के मांडर तक पहुंचते ही लोगों की भीड़ सड़क पर अंतिम दर्शन के लिए जमा होने लगी. पूरे शव यात्रा के दौरान लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाये.
पार्थिव शरीर पर बरसे फूल
शहीद अभिषेक के पार्थिव शरीर को मांडर के सोसई आश्रम कॉलेज गेट के पास रिसीव किया गया था. जहां से उनके पार्थिव शरीर को उनके घर तक ले जाया गया. इस क्रम में सड़क पर खड़े लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर लगातार फूल बरसाया. फूलों से सजी गाड़ी को पुलिस, प्रशासन और सेना के जवान साथ लेकर चल रहे थे.