Search

झारखंड में गुरुवार से फिर चलेगा मास्क चेकिंग अभियान, मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी कार्रवाई

Ranchi: झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य समिति, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग रांची की ओर से बुधवार को सभी उपायुक्तों को बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिशा- निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत 18 मार्च दिन गुरूवार से पूरे राज्य में जागरूकता अभियान के तहत मास्क चेक किया जाएगा. अभियान के दौरान फेस कवर नहीं रहने की स्थिति में नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. [caption id="attachment_38868" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/5535edb2-7b74-4c98-a8b2-dab10c6485db.jpg"

alt="लगातार" width="600" height="400" /> विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को जारी किया गया दिशा-निर्देश[/caption] इसे भी पढ़ें- टीएस">https://lagatar.in/amitabhs-granddaughter-responds-to-ts-rawat-change-your-mindset-before-clothes/38859/">टीएस

रावत को अमिताभ की नातिन का जवाब- कपड़ों से पहले अपनी मानसिकता बदलें

लोगों से लापरवाही नहीं करने की अपील

इसे लेकर लोगों से अपील की गई है वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने नियमित कामकाज को पूरा करें. लापरवाही से कोरोना प्रसार बढ़ सकता है. इसे लेकर विभाग ने एहतियात के तौर पर मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. मास्क नहीं लगाने वालों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp