Ranchi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी गिरजाघरों में ईस्टर की सामूहिक प्रार्थना पर रोक लगा दी गयी है. वहीं कब्रिस्तानों में भी होने वाली विशेष आराधना नहीं होगी. इसलिए गुड फ्राइडे के दिन भी मिस्सा अनुष्ठान का ऑनलाइन प्रसारण यूट्यूब पर किया गया था. काउंसिल ऑफ रांची कांग्रिगेशन जीईएल चर्च में रांची प्रशासन के ओर से पत्र जारी किया गया.
इसे भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अलर्ट मोड पर रिम्स, कमिटी बनाकर जिम्मेदारी तय
सरकार के दिशा-निर्देशों का किया जाएगा पालन
इसमें दिशा-निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए झारखंड सरकार ने निर्देशों का अनुपालन करते हुए अप्रैल माह में प्रभु भोज स्थापना पर्व, पुण्य शुक्रवार और ईस्टर समेत सामूहिक प्रार्थना, आराधना पर स्थगित की गई है. चर्च रोड स्थित जीईएल चर्च कलीसिया द्वारा मिस्सा अनुष्ठान का लाइव यूट्यूब पर प्रसारण किया जाएगा.
ईस्टर पर कम लोगों की उपस्थिति में होगी आराधना
रांची संत मेरिस महागिरजाघर में पास्का पर्व ईस्टर की प्रार्थना और मिस्सा कम लोगों की उपस्थिति में की जाएगी. पास्का पर्व की मिस्सा सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक अलग-अलग सत्रों में की जाएगी, अन्यथा शाम की मिस्सा नहीं होगी.
https://english.lagatar.in/lover-couple-were-running-away-from-the-village-secretly-villagers-caught-and-got-married/45060/
https://english.lagatar.in/jmm-formulated-madhupur-by-election-final-strategy-in-2-day-meeting/45070/